राजनांदगांव

औंधी थाना प्रभारी पर लगे आरोपों से शिकायतकर्ता का इन्कार
10-Dec-2021 3:02 PM
औंधी थाना प्रभारी पर लगे आरोपों से शिकायतकर्ता का इन्कार

सर्पदंश मुआवजे की राशि से हिस्सा मांगने के आरोप में हटाए गए थे थाना प्रभारी, चिकित्सक पर भी आरोपों को ठहराया गलत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 दिसंबर। औंधी के तत्कालिन थाना प्रभारी तारन डहरिया पर सर्पदंश मुआवजे की राशि से रकम मांगने का आरोप लगाने के मामले में एक नया मोड़ आया है। शिकायतकर्ता युवक ने अब पूरे मामले में थाना प्रभारी को जहां बेदाग बताया है। वहीं औंधी के चिकित्सक डॉ. यशपाल सुमन पर भी लगे आरोपों को भी गलत ठहराया है। शिकायतकर्ता तिलकराम यादव ने एक शपथपत्र के जरिये 6 बिन्दुओं में अपनी सफाई दी है। जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि थाना प्रभारी रहे तारनदास डहरिया के विरुद्ध वसूली, गाली-गलौज तथा मारपीट कर जान से मारने की शिकायत पूरी तरह से गलत है। यादव ने अपने शपथ पत्र में डॉ. यशपाल सुमन पर भी लगे आरोपों को खारिज किया है। शपथपत्र में यह भी उल्लेख है कि बिना किसी दबाव और डर के बयान उसने दिया है। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता के भाई कार्तिकराम यादव की मार्च के महीने में सर्पदंश से मौत हो गई थी। प्रशासन ने मुआवजे के तौर पर मृतक के भाई तिलकराम यादव को 4 लाख रुपए दिए थे। इस मुआवजे को लेकर ही थाना प्रभारी और चिकित्सक पर रकम मांगने के आरोप लगे थे। जिस पर भाजपा नेत्री कंचनमाला भुआर्य समेत क्षेत्रीय नेताओं ने काफी  लगाए थे। थाना प्रभारी पर आरोप लगने के फौरन बाद एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया था। अब शिकायतकर्ता ने ही शपथपत्र में तमाम आरोपों को लेकर अपनी सफाई दी है। ऐसे में अब पूरा मामला  भाजपा के खिलाफ जाता दिख रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news