राजनांदगांव

2 माह से शिक्षक के नहीं आने की शिकायत, निलंबित करने के निर्देश
10-Dec-2021 4:50 PM
2 माह से शिक्षक के नहीं आने की शिकायत, निलंबित करने के निर्देश

सरईपतेरा में जिला स्तरीय जनचौपाल आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 10 दिसंबर।
छुईखदान ब्लॉक के सरईपतेरा पंचायत में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आदिवासियों के जनकल्याण के लिए कलेक्टर के निर्देशानुसार गत् दिनों जनचौपाल शिविर लगाया गया। जनचौपाल में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर विभागीय स्तर पर आवेदन लिए। जिसका अवलोकन कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने किया।

जनचौपाल में समनापुर सरपंच ने शा.प्रा. शाला समनापुर स्कूल के शिक्षक के लगातार 9 अक्टूबर से 8 दिसंबर तक स्कूल नहीं आने को लेकर शिकायत की। इस पर कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के बीईओ सुनील मिश्रा से जवाब-तलब किया। वहीं लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षक को तत्काल सस्पेंड करने कहा। सरपंच अमर सिंह मेरावी को दो दिन में शिक्षक की व्यवस्था करने और धनंजय सिंह को निलंबित करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सरपंच ने बंजारपुर में स्कूल भवन जर्जर होने को लेकर ध्यानाकर्षण कराया। इस पर कलेक्टर ने नया भवन बनाने का भी आश्वासन दिया।

जिला शिक्षा अधिकारी हेतराम सोम व बीईओ  सुनील मिश्रा ने शिक्षा विभाग की योजनाओं व शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल ने जनचौपाल में कहा कि कलेक्टर ने मनरेगा के तहत 72 लाख की विभिन्न योजनाओं में तालाब गहरीकरण एवं नया तालाब के लिए राशि स्वीकृत शिविर में ही कर दिया है, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिला पंचायत सीईओ लोकेशा चंद्राकर ने शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि बचपन में हम किताब में पढ़ते थे कि गांव ऐसे होते हैं, गांव में तालाब होते हैं, पेड़ होते हैं, सबसे अच्छी बात यह है कि आपके ग्राम बहुत सुंदर है। वनपरिक्षेत्र अधिकारी डीएस जंघेल ने बताया कि सभी आवेदन वनभूमि पट्टा की मांग पर थे। योजना न होने के चलते निरस्त कर दिया गया। पीएचई के श्री पांडे को बैतालरानी घाटी में बोर करवाने आदेशित किया गया। सरईपतेरा के धुरसिंग मेरावी ने लालपुर से मेन रोड तीन किमी की दूरी तक वनविभाग के सडक़ निर्माण का मांग की। इस पर कलेक्टर ने साल्हेवारा वन परिक्षेत्र अधिकारी डीएस जंघेल को जल्द बनाने कहा।  मंच संचालन छुईखदान ब्लाक समन्वयक सुजीत सिंह चौहान ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news