राजनांदगांव

ग्रामीण अंचलों में युवा उत्सव के आयोजन से युवा पीढ़ी को मिल रही दिशा- दलेश्वर
10-Dec-2021 4:56 PM
ग्रामीण अंचलों में युवा उत्सव के आयोजन से युवा पीढ़ी को मिल रही दिशा- दलेश्वर

मनमोहक प्रस्तुति ने समा बांधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर।
अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण अध्यक्ष एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने गुरुवार को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम आलीवारा में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने कहा कि  ग्रामीण अंचलों में ऐसे आयोजनों से एक नया परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में दो बातों को याद रखना चाहिए। कर्तव्य के साथ परिष्कार तथा सकारात्मकता के साथ प्रमाणिकता होनी चाहिए, ऐसे में असंभव कार्य भी संभव बनते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ग्रामीण अंचलों में युवाओं को जोड़ते युवा उत्सव का आयोजन किया गया। विकासखंड स्तर पर खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई और आज जिला स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित है। यहां के प्रतिभागी संभाग एवं राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष  जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि युवा महोत्सव के माध्यम से आज युवाओं के लिए एक बड़ा मंच मिला है। उन्होंने कहा कि इससे युवा पीढ़ी को एक नई दिशा मिलेगी।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि विधायक दलेश्वर साहू द्वारा युवा महोत्सव के लिए ग्रामीण क्षेत्र में आयोजन के लिए की गई पहल सराहनीय है। राज्य में युवा उत्सव कार्यक्रम में खेलकूद की गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में सकारात्मक मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा के विकास का अवसर मिलेगा।

इस दौरान मुख्य अतिथियों ने कबड्डी एवं खो-खो के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में शास्त्रीय प्रतियोगिताओं, शैक्षणिक प्रतियोगिताओं, शास्त्रीय नृत्य कत्थक, मणिपुर, भारतनाट्यम, ओडिसी, कुचीपुडी नृत्य की मोहक प्रस्तुति ने समा बांधा।

इस दौरान वक्तृत्व कला, शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कर्नाटक शैली, शास्त्रीय वादन सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृंदगंभ वादन, सुगम वादन हारमोनियम वादन, गिटार वादन भारतीय या पाश्चात्य संगीत के सुमधुर वादन ने श्रोताओं को मुग्ध किया। महोत्सव के दौरान फूड फेस्टीवल आकर्षण का केन्द्र रहा। जहां ठेठरी, खुरमी, गुलगुला, अइरसा, फरा, बड़ा, चकोली स्वादिष्ट व्यंजन का सभी ने स्वाद लिया। कार्यक्रम में फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़, चाल, पारम्परिक, चित्रकला, वाद-विवाद, क्विज, निबंध, कबड्डी (बालक-बालिका) खो-खो (बालक-बालिका) का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जयश्री साहू, एबीस के डायरेक्टर अंजुम अलवी, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, जनपद डोंगरगढ़ सीईओ लक्ष्मण कचलाम, सहायक संचालक खेल  श्री एक्का, जिला क्रीडा अधिकारी उषा चटर्जी, फतेराम कोसरिया, विकासखंड क्रीडा अधिकारी रणविजय सिंह, देवेन्द्र अंबादे, सरपंच आलीवारा गायत्री धुर्वे, राजेन्द्र यादव सहित विभिन्न विधा के प्रतिभागी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news