राजनांदगांव

कांग्रेस नेता तरूण ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
11-Dec-2021 1:44 PM
कांग्रेस नेता तरूण ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

सिन्हा की शिकायत पर विधायक छन्नी के पति के विरूद्ध दर्ज हुआ मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर।
खुज्जी विधायक छन्नी साहू के पति चंदू साहू के विरूद्ध पुलिस में एक्ट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज करने के बाद अब भी विवाद गरमाया हुआ है। विधायक के पति के विरूद्ध पुलिस में आपराधिक मामला दर्ज कराने के बाद कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा ने छुरिया पुलिस से लिखित में सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आवेदन किया है। आवेदन में कुछ संदिग्ध लोगों को घर के आसपास देखे जाने के अलावा किसी भी वक्त हमला होने की आशंका जताते हुए सिन्हा ने पुलिस से सुरक्षा देने की लिखित में आवेदन दिया है। इस संबंध में छुरिया थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि आवेदन के जरिये सुरक्षा मांगी गई है। पुलिस आवेदन पर विचार करने के बाद प्रार्थी के निवास के समीप लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सिन्हा को आशंका है कि कुछ नकाबपोश उन पर हमला कर सकते हैं। उन्होंने पुलिस से सीधे अपनी आशंका को साझा करते  सुरक्षा देने की गुजारिश की है। माना जा रहा है कि विधायक छन्नी साहू और तरूण सिन्हा के बीच इस पूरे मामले से तल्खियां बढ़ी है। सियासी हल्के में चर्चा है कि पूरा मामला अवैध उत्खनन से जुड़ा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि दोनों अवैध रेत उत्खनन के मामले में क्षेत्र में एकाधिकार चाहते हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक समूचे छुरिया के अंदरूनी क्षेत्र में पिछले  कई महीनों से खनिज संपदाओं का दोहन हो रहा है।  प्रशासन भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। सत्तारूढ़ दल के नेताओं में इस मामले को लेकर चल रही खींचतान से अफसर कार्रवाई करने से डर रहे हैं। दोनों की आपसी लड़ाई ने खुज्जी क्षेत्र को सियासी दंगल में तब्दील कर दिया है। यह भी खबर है कि तरूण सिन्हा अगले विधानसभा चुनाव के लिए स्वयं को प्रबल दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं। वह अपने साथ-साथ अपनी भाभी राजकुमारी सिन्हा को भी एक मजबूत चेहरे के रूप में सामने ला रहे हैं। यही बात मौजूदा विधायक छन्नी साहू को खटक रही है। छन्नी साहू को एक तरह से घेरने के लिए लंबे समय से उनके विरोधी ताक में थे। कांग्रेस की गुटीय लड़ाई में वह टीएस सिंहदेव खेमे की मानी जाती है। उनके पति के विरुद्ध मामला दर्ज होने के पीछे शीर्ष नेताओं की अहम भूमिका है। चर्चा है कि राजधानी से जुड़े कुछ नेताओं ने कार्रवाई के लिए पुलिस को इशारा किया था। अब पूरे मामले में पति चंदू साहू के विरुद्ध एक्ट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज हुआ है। अब इस मामले को लेकर तरूण सिन्हा ने नया मोड़ देने की कोशिश की है। वह अपनी कथित जान का खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा मांग  रहे हैं। अप्रत्यक्ष रूप से वह विधायक पर निशाना साध रहे हैं।

पुलिस सूूत्रों का कहना है कि तरूण सिन्हा ने अपने निवास के आसपास कुछ संदिग्ध लोगों को चहल-कदमी करते देखा है। वहीं लगातार गाडिय़ों की आवाजाही भी बढ़ी है। लिहाजा पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news