राजनांदगांव

मंडी टैक्स बढ़ाने का आदेश वापस लें सरकार- चौधरी
11-Dec-2021 5:21 PM
मंडी टैक्स बढ़ाने का आदेश वापस लें सरकार- चौधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर।
भाजपा किसान नेता अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह करते कहा कि मंडी टैक्स में पोहा मिल वालों की समस्या पर, तुरंत ध्यान देने की आवश्यकता है। यहां पर मंडी टैक्स 1 प्रतिशत था, वहां पर मंडी टैक्स 5 प्रतिशत से अधिक लगाना कहीं से न्यायोचित नहीं है ।

श्री चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पोहा के कारोबार में 5 प्रतिशत टैक्स से समस्त पोहा मिल मालिक संकट में आ गए हैं। उसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं। पिछले 5 दिनों से मंडी में किसान धान लेकर बैठे हैं और व्यापारी खरीद नहीं रहे हैं, इस पर विचार किया जाना अतिआवश्यक है। 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 2 प्रतिशत तक बात समझ आती है, लेकिन एक साथ 5 प्रतिशत तक बढ़ाना किसी तुगलकी फरमान से कम नहीं है।

उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल से कहा कि आप हमेशा किसानों की बात करते हैं, यह समस्या व्यापारियों से अधिक किसानों की हो गई है, यदि यह समस्या नहीं निपटाया गया तो धान खुले मंडी में जो पंद्रह सौ का बिकता है और कम हो जाएगा और किसान मारा जाएगा आज प्रति एकड़ धान की पैदावार 20 क्विंटल से अधिक है।

आप 12 से 15 क्विंटल धान सोसायटी में खरीद रहे हैं, बाकी का 7 क्विंटल धान खुले बाजार में बेचना पड़ता है। ऐसे में किसान को ही मरना है। आप जो मंडी टैक्स बढ़ाएं हैं, उस पर तुरंत संज्ञान लेकर निर्णय करें यही किसानों की तरफ  से भी आपसे निवेदन है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news