राजनांदगांव

जनता से जुड़े कार्यों का करें त्वरित निराकरण
11-Dec-2021 5:22 PM
जनता से जुड़े कार्यों का करें त्वरित निराकरण

कम राजस्व वसूली पर आयुक्त ने जताई नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शुक्रवार को नगर निगम सभागृह में अधिकारी-कर्मचारियों की समय-सीमा की बैठक लेकर पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों एवं कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर टीएल जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, शासन की योजना के क्रियान्वयन की प्रगति के संबंध में जानकारी लेकर मूलभूत सुविधा के कार्यों का समय-सीमा में क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। साथ ही जनता से जुड़े कार्यों का त्वरित निराकरण करने निर्देशित किया।

आयुक्त चतुर्वेदी ने सस्ती दवा योजना के संबंध में कहा कि जिले में 4 दुकानें और खोलनी है, जिसे एक सप्ताह के अंदर प्रारंभ करना है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी संबंधितों से संपर्क कर कार्रवाई करें। साथ ही धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स की सतत् मानिटरिंग, दुकानें खुलने व बंद होने का समय, दवा बिक्री की जानकारी, दवाईयों की उपलब्धतता, लोगों की मांग अनुसार दवा की पूर्ति समेत अन्य निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी गोबर खरीदी, गोबर से खाद, लकड़ी, दीये आदि बनाने के कार्य में गति लाएं। उन्होंने पौनी पसारी योजना के कार्यों के संबंध में जानकारी लेकर जिन स्थानों का कार्य अपूर्ण है, उसमें तेजी लाकर अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी तकनीकी अधिकारी अपने-अपने प्रभारित वार्डों में चल रहे योजना या अन्य काम की प्रतिदिन मानिटरिंग करें एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण कराएं। कार्यादेश होने पर कार्य तत्काल प्रारंभ कराएं, भूमिपूजन उपरांत कार्य प्रारंभ नहीं होने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को समय पर किस्त की राशि नहीं मिलने की शिकायत बहुत प्राप्त हो रही है, जिसका निराकरण करें, अवैध रूप से आवासों में रहने वाले की सर्वेकर उन्हें खाली कराकर आईएचएसडीपी के रिक्त आवास में शिप्ट करें। अमृत मिशन के कार्य के संबंध में उन्होंने कहा कि टंकी के शेष कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाए। अवैध प्लाटिंग को चिन्हांकित कर नियमानुसार कार्रवाई करें।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने राजस्व की समीक्षा में कम वसूली में नाराजगी व्यक्त करते कहा कि वसूली शिविर में संबंधित वार्ड में घर-घर जाकर वसूली करना सुनिश्चित करें। फ्लाई ओवर के नीचे वेंडर जोन बनाना है, जहां मटकी, फल के अलावा अन्य छोटे व्यवसायियों को स्थान देकर व्यवसाय कराना है। सफाई व्यवस्था के संबंध में कहा कि मच्छरों से बचने प्रतिदिन फांगिंग करें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। कई वार्डों में सफाईकर्मी अनुपस्थित रहने एवं हाजिरी लगाने के बाद काम नहीं करने की शिकायत प्राप्त होती है, इनके विरुद्ध कार्रवाई करें।

बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र. कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल व संजय ठाकुर, प्र. सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम व संदीप तिवारी, लेखा अधिकारी यूएस वर्मा, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव, प्रोग्रामर पंकज चंद्रवंशी, प्र.कार्यालय अधीक्षक अशोक चौबे, उप अभियंतागण, विभागीय प्रमुख व लिपिक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news