बलौदा बाजार

बाबा के मानव मानव एक समान के संदेश को पूरा विश्व मान रहा है- सुरेंद्र
23-Dec-2021 4:32 PM
बाबा के मानव मानव एक समान के संदेश को पूरा विश्व मान रहा है- सुरेंद्र

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 दिसंबर।
अंचल के कसहीडीह में गुरु घासीदास जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि सत्य ही ईश्वर है और ईश्वर ही सत्य है। गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता, हमें गुरु की बातों का अक्षरसह पालन करना चाहिए। बाबा के मानव मानव एक समान के संदेश को आज छत्तीसगढ ही नहीं पूरा विश्व मान रहा है।

श्री शर्मा ने कहा कि आज समाज में बहुत विकास हुआ है। गांव गांव में शिक्षा के महत्व को समझा है और हमें भी गांव के बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। आज भूपेश सरकार गांव किसान और सभी वर्ग के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। बालिका पंथी टीम को बधाई देते हुए कहा कि गांव गांव में कला छिपी हुई है बस उसे ऊभारने और मंच की प्रदर्शन करने की देरी है।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता डा.अयाज अहमद फारूकी ने कहा कि बाबा ने तपो बल से समाज राज्य और पूरे विश्व को एक नई दिशा दी है। मानव मानव एक समान का नारा देकर पूरे विश्व को एक सूत्र में पिरोने का काम किया और आज पूरा विश्व इस बात को मान रहा है। कार्यक्रम को समाज सेवी संदीप पांडे, भटभेरा सोसाइटी अध्यक्ष संतोष चंद्राकार, सालिक सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रसाद बजार्जो और आभार प्रदर्शन बैसाखु बंजारे ने किया। कार्यक्रम में बासीन सरपंच जशोदा जांगडे, जिला सहमहांत्री रवि अनंत, ब्लाक महामंत्री डिगेश्वर यदु, उपाध्यक्ष दुष्यंत जोशी, प्राण नाथ. मंतराम बंजारे, लखन बंजारे दशरथ,खेदमल बंदे, लक्ष्मी नारायन,संतु राम, बालिका पंथी टीम सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news