दन्तेवाड़ा

मोखपाल में दादी ने दिये पूर्ण सुपोषित होने के 5 मंत्र
30-Dec-2021 6:39 PM
मोखपाल में दादी ने दिये पूर्ण सुपोषित होने के 5 मंत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 30 दिसंबर। शासन के निर्देश पर दंतेवाड़ा जिले के ग्राम मोखपाल में विशेष ग्राम सभा के अवसर पर ग्राम पंचायत मोखपाल में दादी (बापी) ने ग्रामवासियों को पूर्ण सुपोषित होने के पांच मंत्र दिए और इन 5 सकारात्मक व्यवहारों के प्रति जागरूक करते हुए अपनाने की अपील की।

 कटेकल्याण विकासखण्ड के ग्राम मोखपाल जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बसाहट के साथ स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति कम जागरूक, बैगा एवं गुनिया पर विशेष आस्था रखने वाले अब अपने ही बीच अनुभवी बुजुर्ग महिला को पोषण एवं अन्य व्यवहारों के विषय में जानकारी देते हुए देख उसकी बातों को व्यवहार में लाने को तैयार है। बुजुर्ग दादी न केवल पोषण व्यवहार के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, अपितु देवगुड़ी में संकल्पित एनीमिया मुक्त, मलेरिया मुक्त, पूर्ण सुपोषित, शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव, शतप्रतिशत शिक्षा, सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण एवं गंदगी मुक्त जिला बनाने के लिए समुदाय स्तर पर लोगों में जागरूकता ला कर जिला प्रशासन द्वारा स्वप्नित संकल्प को साकार कर रहीं हैं। अब दादी अपने अनुभवों से अंधविश्वास के प्रति लोगों को जागरूक कर नई दिशा प्रदान कर रही है। बापी का यह अनुभव अब ग्रामीणों के घरों में खुशहाल जीवन लेकर आ रहा है।

 परिवार में अब सभी लोग मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी के उपयोग के साथ घर के आसपास स्वच्छ वातावरण तैयार कर रहें हैं, एनीमिया से निजात पाने घरों के पोषण बाड़ी में हरी पत्तेदार सब्जियों का उत्पादन कर रहे हंै। शतप्रतिशत शिक्षा के लिए बच्चों को नियमित आंगनबाड़ी भेज रहे हंै। सुपोषण के लिए अब जन्म के तुरंत बाद केवल माँ का दूध पिलाने को जागरूक हो गये हैं, संस्थागत प्रसव के लिए ग्रामीण अब अस्पताल जाने तैयार हैं। गंदगी मुक्त के लिए अपने घरों में कचरों का अलग अलग रखाव एवं निदान कर रहे हैं।

ग्राम सभा में दादी ने स्थानीय भाषा गोंडी में समझाया कि पौष्टिक आहार जैसे- हरी सब्जियां, भाजियों का सेवन करें। समय से अपने स्वास्थ्य का जांच करवाएं स्वच्छता का ध्यान रखें और विशेष रूप से जब किसी महिला का महिला का प्रसव होता है पहले माँ का गाड़ा पिला दूध पिलाएं 6 माह तक खेल माँ का ही दूध पिलाये, सम्पूर्ण टीकाकरण अवश्य कराएं एवं आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे का वजन तथा कद की जांच नियमित रूप से अवश्य कराएं।

सुपोषण केंद्र संचालन कर रहीं समूह की महिलाओं ने बताया कि अब हम लोगों को समझाने बापी को सुपोषण केंद्र में बुलाएंगे। उक्त ग्राम सभा सरपंच की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें रोजगार सहायक, महिला एवं बाल विकास के पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news