बलौदा बाजार

कांग्रेस अपने वादे से मुकर रही है- संकेत
31-Dec-2021 4:31 PM
कांग्रेस अपने वादे से मुकर रही है- संकेत

बलौदाबाजार, 31 दिसंबर। बलौदाबाजार क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले भाटापारा विधानसभा ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश की जनता की समस्याओं को समझने वाले और उसके खिलाफ आवाज उठाने वाले हम सब के नेता शिवरतन शर्मा के खिलाफ जिस तरह से कांग्रेस जिला अध्यक्ष हितेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा विरोध स्वरूप बातें की जा रही हैं, उसकी कड़ी निंदा करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के नेता जो अपने प्रदेश सरकार  की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं क्या वह बता सकते हैं की अपने घोषणा पत्र में जिन कांग्रेस के नेताओं ने एक हाथ में गंगाजल एवं दूसरे हाथ में भगवत गीता को हाथ में लेकर कसम खाई थी कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही वे शराब की बिक्री बंद कर देंगे और आज यह हाल है कि पूरे प्रदेश में शराबबंदी तो दूर प्रदेश सरकार घर घर पहुंचा कर शराब बेच रही है।

जिसकी वजह से आए दिन पूरे प्रदेश में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही है। प्रदेश के युवाओं को 25 सौ बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की गई थी महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफ करने की बात कही थी और निराश्रित सदस्य को प्रतिमाह 1000 देने की बात करने वाली आज प्रदेश की सरकार कहां है। बिजली बिल हाफ करने की बात वाली यह सरकार बिजली बिल हाफ तो नहीं कर पाई। अपितु सरकारी कार्यालयों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को नियमितीकरण करने का भी सरकार द्वारा वादा किया एवं बिजली का आज का हाल है कि प्रदेश सरकार के ही संस्थानों की लाइट बिजली बिल नहीं पटाया जाने के वजह से कट रही है और इसीलिए नगरों एवं महानगरों में स्ट्रीट लाइट कट जाने की वजह से आए दिन अंधेरा छाया रहता है।

उसी के विरोध में भाटापारा के विधायक के नेतृत्व में प्रदेश मंत्री शिव डहरिया का पुतला जलाया गया था। मंत्री डहरिया ने भाटापारा पालिका के शपथ ग्रहण समारोह में भाटापारा की पालिका पांच करोड़ की राशि देने की बात कही थी आज 2 साल बीत जाने के बाद भी उस राशि का अता पता नहीं है।  भाटापारा की  पालिका को राष्ट्रीय स्तर पर  जो पुरस्कार मिला है वह 14  वे एवं 15 वे वित्त आयोग की केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा भेजे गए पैसों से ही विकास कार्य हुए और उसी की वजह से पुरस्कार मिले हैं और जिसका श्रेय कांग्रेस के नेता लेने में लगे है।

संकेत शुक्ला ने आगे कहा कि जहां तक भाटापारा के लोकप्रिय विधायक द्वारा विरोध किए जाने की बात है वह भाटापारा ही नहीं पूरे प्रदेश में जहां भी प्रदेश सरकार का अन्याय दिखता है उसके विरोध में खड़े होते हैं।

अंत में शुक्ला ने कहा की जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर पहले अपने प्रदेश सरकार के कारनामों को देखें फिर भाजपा के नेताओं का विरोध करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news