बलौदा बाजार

अलविदा 2021, महामारी के दंश के बीच घावों में लगा मरहम
31-Dec-2021 4:53 PM
अलविदा 2021, महामारी के दंश के बीच घावों में लगा मरहम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 दिसंबर। 
आखिर वर्ष की 2021 की विदाई बेला आ ही गई। अलविदा हो रहे वर्ष का आधे से ज्यादा वक्त महामारी के काले साये और सैकड़ों मौतों तथा घरों से शमशानो तक परसे मातम के बीच बीता इस वर्ष कई तरह के संकट सामने आए लेकिन उनके उजले पक्ष भी रहे दर्द के इस दौर में अधूरी रह गई कई उम्मीदों के बीच कुछ सौगातें मरहम भी बनी 519 जानें गईं 5 महीने के लाभ डाउन ने व्यापारियों मजदूरों के लिए बड़ा आर्थिक संकट खड़ा किया वहीं स्कूल कॉलेजों के बंद होने की वजह से शिक्षा व्यवस्था चौपट हुई लेकिन सितंबर माह के बाद बाजारों की रौनक भी लौटी और 16 महीने बाद नैनिहाल स्कूल भी लौटे।

मरीन ड्राइव, न चौपाटी बना
उम्मीद थी कि 2021 में राजधानी के मरीन ड्राइव और पक्षी जून की तर्ज पर एक करोड़ 20 लाख की लागत से बनने वाली चौपाटी शहरवासियों को मिल जाएगी मगर नहीं मिली छह करोड़ की लागत से बनने वाला 1000 सीटर का एयर कंडीशनर ऑडिटोरियम भी शुभारंभ की बाट जोह रहा है वहीं सिविल लाइन स्थित डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार मंगल भवन भी अभी तक शहरवासियों को नहीं मिल पाया है 3900 करोड़ की 290 किलोमीटर लंबा रायपुर झारसुगुड़ा वाया बलौदाबाजार की नई रेल लाइन रेल लाइन परियोजना का काम भी इस साल शुरू नहीं हो पाया है।

जिले वासियों को उम्मीद थी कि जिले को केंद्रीय विद्यालय लाइट जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिक्षा महाविद्यालय बीएड कॉलेज छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का कार्यालय लोक निर्माण विभाग का अधीक्षण यंत्री का कार्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच का कार्यालय मेडिकल कॉलेज आयुर्वेदिक महाविद्यालय हॉस्पिटल पर्यटन पुरातत्व विभाग का कार्यालय उद्यानिकी महाविद्यालय सिटी बस महिला समृद्ध बाजार का निर्माण ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना नर्सिंग महाविद्यालय जिला मुख्यालय में हाईटेक बस स्टैंड जैसी महत्वपूर्ण सौगाते 2021 को मिल जाएगी मगर जिले वासियों की उम्मीदों इस साल पूरी नहीं हो सकी।

सोनाखान, सुहेला, लवन बनी तहसील
सोनाखान सुहेला लवन बनी तहसील तो 20 दिनों में 500 बिस्तरों वाला नया को एक अस्पताल भी शुरू बलौदा बाजार जिले के सोनाखान छैला और लवण को तहसील का दर्जा देने की घोषणा से यहां जिले के लोगों को खुशी मिली वहीं नए जिलों की घोषणा में बिलाईगढ़ को बलौदा बाजार जिले से अलग होने का दर्द भी मिला रिकॉर्ड 20 दिनों में 500 बिस्तरों वाला नया कोई हस्पताल शुरू हुआ वहीं 1 मिनट में 500 लीटर क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट जिला स्वास्थ्य विभाग को मिला। न्यू विस्टा लिमिटेड इमामी सीमेंट की जमीन आने की वजह से 5 साल से विवाद के चलते अटका हुआ।

बाईपास रोड का काम इस साल पूर्ण हुआ। जिले को अंग्रेजी माध्यम के 3 सरकारी स्कूल इसी साल मिले 14 फरवरी को हुई पीएससी परीक्षा के लिए पहली बार बलौदाबाजार को परीक्षा केंद्र बनाया गया। लॉक डाउन की वजह से बाकी अपराध तो घटे मगर चोरियों में बेतहाशा वृद्धि हुई। साल के पहले सप्ताह में पुलिस को अहम कामयाबी भी मिली। जब जिले की सबसे बड़े 30 प्रकरण की मुख्य आरोप फरार आरोपी मेवा चोपड़ा कानून की गिरफ्त में आ गई। इस तरह कोरोना के दर्द को भुलाने में यह बलौदा बाजार जिले की उपलब्धियां मरहम का काम कर गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news