बलौदा बाजार

युवा कारोबारी को दिल्ली में मिला इंडियन आइकॉन अवार्ड
31-Dec-2021 6:07 PM
 युवा कारोबारी को दिल्ली में मिला इंडियन आइकॉन अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलाईगढ़, 31 दिसंबर। कोरोना संक्रमण के पहले एवं दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी नंदकिशोर साहू  को राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की ओर से इंडियन आइकॉन बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट-2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के पांच सितारा होटल द लीला एम्बियन्स कॉन्वेंशन में आयोजित किया गया था, जिसमें देश के नामी-गिरामी हस्तियों की उपस्थिति रही।

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय वन-पर्यावरण, युवा खेल कल्याण, जल संसाधन राज्य मंत्री मामा नाटूग मौजूद रहे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन, मिसेज इंडिया लीजेंसी अलीशा ओहरी की उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रोहांसी(पलारी) के निवासी नंदकिशोर साहू ने कोरोना संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों को अपने बलबूते भरपूर मदद की थी। इस क्रम में श्री साहू ने गरीब तबके के लोगों को दवा तथा खाद्यान देकर लोगों की कोरोनाकाल में मदद की थी।

नंदकिशोर साहू के इस  उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए नई दिल्ली में राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में इंडियन आइकॉन बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट-2021 अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान अरुणाचल प्रदेश तथा भारत सरकार के केंद्रीय वन-पर्यावरण, युवा खेल कल्याण, जल संसाधन राज्य मंत्री मामा नाटूग जी के हाथों से ग्रहण किया।  इंडियन आइकॉन बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट-2021 अवार्ड मिलने पर छत्तीसगढ़ जनहित कल्याण समिति एवं फ्रेंड्स फाउंडेशन क्लब के संस्थापक एवं अध्यक्ष  इमरान खान ने बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news