बलौदा बाजार

3 से 94 हजार से अधिक बच्चों को लगेगा कोवैक्सीन का टीका
01-Jan-2022 9:38 PM
 3 से 94 हजार से अधिक बच्चों को लगेगा कोवैक्सीन का टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 जनवरी। स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्देश पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर कोविड से बचाव सम्बंधित विस्तृत दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने ओमिक्रॉन वेरियंट के बढ़ते हुए खतरों से आगाह भी किए है। इसके लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष हेतु फोन नंम्बर  07727-223697 भी जारी कर पुन: सक्रिय कर दिया गया है।

उन्होंने कहा ओमिक्रॉन वेरियंट के बढ़ते प्रभाव हम सब के लिए चिंता का कारण बनते जा रहा है। उन्होंने आगे कहा जिस तरह हम सभी दूसरे लहर से जो कुछ सीखें है। उनका उपयोग करते हुए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों को पुन: जांच  सुव्यवस्थित करने कहा है। ऑक्सीजन की उपलब्धता से लेकर दवाइयां,बेड की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रान वेरियंट बहुत ही घातक है।जहां पहले 1 मरीज से 3 लोग संक्रमित होते थे अभी बढक़र 1 से 9 हो गया है। इनमें संक्रमण की गति काफी अधिक है। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम,तहसीलदार, सीईओ सीएमओ,सीडीपीओ,पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला सभी जनपद मुख्यालयो से जुड़े थे।

 उन्होंने आगे कहा कि कोविड से बचने के लिए कोविड अनरूप व्यवहार को अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने मास्क, सेनेटाइजर  एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करवाने हेतु सभी एसडीएम एवं सीएमओ तथा पुलिस को निर्देशित किया है। यदि 1 मरीज भी मिल जाता है तो पूरे गाँव को कंटमेंट जोन बनाने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही कोविड से बचने का सबसे प्रभावी उपाय टीकाकरण को बढाने एवं कोविड टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने बच्चों एवं बूस्टर  डोज के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिलें में 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 साल के 94 हजार 287 बच्चों को कोवैक्सिन का टीका लगाया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए 31 दिसम्बर 2007 के पूर्व जन्म हुए सभी बच्चों को पात्रता होगी। बच्चों को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड की लाना होगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों के लिए निर्देश जारी करने कहा गया बच्चों के टीकाकरण लिए शासकीय 255 निजी 87 स्कूल एवं सभी कॉलेज आईटीआई का चिन्हांकन कर ली गयी है। बच्चों के लिए सीधा स्कूलों में ही टीकाकरण केंद्र बनाए जा रहें है। उसी तरह 10 जनवरी 2022 से फ्रंट लाइनर्स जैसे राजस्व, स्वास्थ्य,पुलिस,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र तथा गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को बूस्टर डोज लगाने के भी निर्देश दिए गए है। इसके लिए लक्ष्य का भी निर्धारण कर दी गयी है। बूस्टर डोज किसी व्यक्ति को दूसरे डोज लगने के 9 माह के अंतराल में लगाया जा सकता है।साथ ही जिस व्यक्ति को कोविडसील्ड का टीका लगे है उसको  बूस्टर डोज में कोविडसील्ड का टीका ही लगाया जाएगा। उसी तरह जिनको को वैक्सिन लगा है उनको को-वैक्सिन ही बूस्टर डोज लगाया जायेगा। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीइओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, संयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन,सीएचएमओ डॉ खेमराज सोनवानी उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news