बलौदा बाजार

कसडोल सहित ग्रामों में कोरोना का सघन जांच शुरू
03-Jan-2022 11:42 AM
कसडोल सहित ग्रामों में कोरोना का सघन जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 2 जनवरी।
विश्व के कई देशों में 3 वेरिएंट ओमिक्रॉन की बेतहासा वृद्धि के साथ साथ देश के कई प्रान्तों में पांव पसार रहा है। जिसने केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। जिसके कारण बलौदाबाजार जिला में सघन कोविड जांच शुरू हो गई है।

ओमिक्रॉन थर्ड वेरिएंट का अंदेशा पूर्व में ही व्यक्त किया जा रहा था। देश के कई प्रान्तों में ओमिक्रॉन की शिकायतें लगातार बढ़ते क्रम में पाई जा रही है। जो शासन प्रशासन आम जनता के लिए चिंता बढ़ा दी है। ओमिक्रॉन की चपेट में दोनों कोरोना वेक्सीनेशन लगने वाले लोगों को भी चपेट में लिए जाने की शिकायतों नें चिंता बढ़ा दी है। बलौदाबाजार जिला के सभी 6 तहसील क्षेत्रों पलारी बलौदाबाजार भाटापारा सिमगा कसडोल बिलाईगढ़ में कोविड जांच में तेजी लाई जा रही है। कलेक्टर सुनील जैन ने जिला स्वास्थ्य विभाग तथा प्रशासनिक अधिकारियों को कोविड जांच करनें के निर्देश दिए गए हैं ।

उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुपम तिवारी द्वारा नगर कसडोल के सार्वजनिक स्थलों जनपद तहसील बैंकों आदि में कोविड जांच सभी लोगों का जिसमें चाहे पहला अथवा दूसरा डोज लगा हो चाहे नहीं लगा हो सभी का जांच किया जा रहा है। एसडीएम  तिवारी नें बताया कि आज रविवार छुट्टी दिवस होने पर नगर के  चौक में कैम्प लगाकर पूर्व जनपद अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गोरेलाल तिवारी का जिन्हें दूसरा डोज भी प्रारम्भ में लग चुका है, जांच किया गया, जो नकारात्मक पाया गया है। नगर के मध्य स्थित चौक होने के कारण लोग स्वत: जांच करा रहे है।  कोरोना जांच कैम्प में राजस्व निरीक्षक रमाकांत कैवतर्, योगेश ध्रुव पटवारी, चंद्रप्रकाश पैकरा पटवारी वेदलाल जोगी राजस्व भृत्य तथा स्वास्थ्य विभाग से योगेश कुमार साहू( एमएलटी )शामिल हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news