गरियाबंद

मारुती यज्ञ में पहुंचे जिपं सदस्य द्वय
05-Jan-2022 4:57 PM
मारुती यज्ञ में पहुंचे जिपं सदस्य द्वय

धर्म से अनुशासन की सीख- रोहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जनवरी।
सोमवार को ग्राम बेलटुकरी में तीन दिवसीय मारुती यज्ञ का समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि धर्म अनुशासन सिखाने का काम करती है। प्रत्येक व्यक्ति को धार्मिक होना चाहिए। अंधविश्वासी होने से बचिए। हमारे शास्त्रों में धर्म के चार चरण बताए गए हैं, जिसमें चरित्र की पवित्रता सबसे प्रथम पंक्ति पर है। हिंदू धर्म अत्यंत प्राचीन है। वर्तमान में धर्म परिवर्तन की बात लगातार उछल रही है। जीवन में सुख और दुख दोनों आते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम धर्म परिवर्तन कर लें। दुख आए तो उसका डटकर मुकाबला कीजिए, अच्छे दिन जरूर आएंगे। जिस धर्म में हम जन्म लेते हैं, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी प्रबंधन के देवता है अर्थशास्त्र में अर्थव्यवस्था पर जोर दिया जाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि बेलटुकरी पूरे अंचल में नया उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं धार्मिक कार्यक्रम यहां हमेशा होते रहते हैं और जहां ऐसे कार्यक्रम होंगे, वहां के लोग हर कामों में अव्वल रहेंगे। यहां के बच्चे पढ़ाई लिखाई में होशियार हैं तो बड़े नित नए विकास की गाथा गढ़ रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद सदस्य महेश्वरी साहू एवं सरपंच भावना देवांगन ने भी सभा में उद्बोधन दिया।  अतिथियों ने सर्वप्रथम हनुमान जी की पूजा अर्चना किया इस मौके पर अतिथियों को ग्राम वासियों ने फूल माला पहनाकर शानदार स्वागत किया तथा जय हनुमान ज्ञान गुण सागर के शब्द गूंजने लगे।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष देवनाथ साहू, हिच्छुराम तारक, सावंत साहू, कौशल साहू, संतोष हिरवानी, तुकाराम तारक, भारत साहू, रेखराम तारक, राजेश साहू, महेंद्र देवांगन, खेलावन साहू, पुनित साहू, रामप्रसाद साहू, रामप्रकाश देवांगन, पुराणिक साहू, डेनिश साहू, किशन तारक, रेवाराम साहू, जीवन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news