गरियाबंद

राजिम जयंती महोत्सव, तैयारियों का जायजा
05-Jan-2022 5:01 PM
राजिम जयंती महोत्सव, तैयारियों का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 जनवरी। 
भक्तिन माता जयंती आगामी 7 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रम के लिए महोत्सव स्थल मैदान में पंडाल बनाया जा रहा है तथा आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इस सामाजिक आयोजन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में साहू समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी उपस्थित रहेंगे।

आयोजन को लेकर मंगलवार को राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू, प्रदेश साहू संघ के प्रभारी महामंत्री टहल राम साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, महामंत्री सनत बंटी साहू, उपाध्यक्ष हलधर साहू, श्रीमती लक्ष्मी साहू, योगेश साहू, ईश्वरी साहू गरियाबंद जिला अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश प्रचार संयुक्त सचिव लाला साहू, मंदिर समिति के पदाधिकारी डॉ. रामकुमार साहू, डॉ. लीलाराम साहू, डॉ. गंगाराम साहू, डॉ. दिलीप साहू, टीमक साहू, रामकुमार साहू, यशवंत साहू, चमन लाल साहू, खोमन साहू, इंदरमन साहू, श्याम साहू, भोले साहू, मिंजुन साहू, मेघनाथ साहू, रतीराम साहू, परदेशीराम साहू, धनमती साहू, ंसजय साहू आदि कार्यक्रम स्थल पहुंचे। पदाधिकारियों ने तैयारी का जायजा लिया।

राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र साहू ने बताया कि भक्त माता जयंती व साहू समाज प्रदेश सम्मेलन के प्रचार के लिए 1 जनवरी से अखण्ड ज्योति रथ गांव-गांव के लिए निकली, जो 7 जनवरी को सुबह शोभायात्रा के साथ राजिम भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना पश्चात प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत होगी। वहीं 7 जनवरी को सुबह 8 बजे माता राजिम का भव्य तेल अभिषेक एवं 8.30 बजे यज्ञ हवन पूजन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news