बलौदा बाजार

पिसीद धान खरीदी केंद्र में जगह नहीं, तौलाई- ढुलाई में परेशानी
10-Jan-2022 4:18 PM
पिसीद धान खरीदी केंद्र में जगह नहीं, तौलाई- ढुलाई में परेशानी

23 हजार क्विंटल धान जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 जनवरी।
बलौदाबाजार समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदे जा रहे धान के रखने व तौलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण किसानों व समिति के कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। वहीं वाहनों को सडक़ों पर खड़े कर दिए जाने से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि इन दिनों सहकारी समितियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। इसी कड़ी में पिछले वर्ष बने प्राथमिक कृषि साख सहकारी पिसीद में भी धान खरीदी की जा रही है, जहां जगह की कमी के कारण कम आवक के बावजूद जगह भर जाने से धान रखने, तौलाई करने व वाहनों से खाली करने व ढुलाई करने परेशानी हो रही है। किसानों ने बताया कि जगह की कमी के कारण वाहन को खरीदी केंद्र तक ले जाते नहीं बन रहा है। एक वाहन निकलने के बाद दूसरे वाहन को ले जाने से काफी समय लग रहा है। जिसके कारण वाहन सडक़ों पर खड़े कर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

वहीं समिति प्रबंधक भानु वर्मा ने बताया कि यहां कुल 56 हजार क्विंटल धान खरीदी किया जाना है और अभी करीब 37 हजार क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसमें से करीब 14 हजार क्विंटल धान का उठाव भी हो चुका है और मात्र 23 हजार क्विंटल धान जगह में है। इसके बावजूद धान रखने का जगह नहीं है।

किसानों को न धान रखते बन रहा है और न ही वाहनों को आते जाते बन रहा है। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष भी यही स्थिति थी। यहां पर सात गांवों के किसानों का फसल आता है जिसे जगह की कमी के कारण खरीदना मुश्किल हो जाता है। इस संबंध में सरपंच प्रतिनिधि इतवारी ध्रुव ने बताया कि इस वर्ष बदला नहीं जा सकता जैसे तैसे चलाना होगा और अगले वर्ष से पंचायत में प्रस्ताव कर जगह बदला जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news