दन्तेवाड़ा

क्रिकेट : चिंगावारम बना विजेता
14-Jan-2022 9:53 PM
क्रिकेट : चिंगावारम बना विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 जनवरी।
दंतेवाड़ा के कटेकल्याण विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ ग्राम माहराकरका में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल का दूसरा संस्करण संपन्न हुआ, जिसमें चिंगावारम की टीम चैंपियन बनकर उभरी।

इस सात दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा के अंतिम मुकाबले में चिंगावारम के कप्तान हड़मा माड़वी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निर्धारित 12 ओवरों में पूरी टीम 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विपक्षी हल्बारास की ओर से तेज गेंदबाज तुषार ने लोनिया ने तीन विकेट चटकाये।

हल्बारास की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में 67 रन ही बना सकी। विजेता टीम ने जिन बाजी और गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर हल्बारास के हाथों से जीत छीन ली।

प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता चिंगावारम की टीम को 20,000 रूपये और ट्रॉफी पूर्व सरपंच लिंगा राम कुंजाम ने भेंट की। वहीं उपविजेता हल्बारास को 10,000 रूपये और ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार तुषार लोनिया को दिया गया, जिसमें 1000 रुपये और बल्ला दिया गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच तुषार लोनिया रहे। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष हितेश तामों और ललित का सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news