दन्तेवाड़ा

जनदर्शन में मूलभूत सुविधाओं के मिले आवेदन
22-Jan-2022 4:08 PM
जनदर्शन में मूलभूत सुविधाओं के मिले आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 22 जनवरी। जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कुल अब तक 31 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 9 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया।

जनदर्शन में आये हुए लोगों ने अपनी मांगों, समस्याओं और सुझावों को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। लोगों की समस्याओं और मांगों पर यथासंभव त्वरित कार्रवाई की गई। ग्रामीणों ने मांगों और समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किये।

विकासखण्ड गीदम की पार्वती कश्यप ने अतिथि शिक्षक पद पर नियुक्ति करने आवेदन किया। विकासखण्ड कुआकोंडा के गढ़मिरी मुंडापारा के समस्त ग्रामवासियों ने हैंडपंप में सौर ऊर्जा लगवाने के लिए आवेदन किया। ग्राम पंचायत जबेली के सरपंच संलग्न शिक्षक को मूलसंस्था में वापस भेजने तथा मोहन लाल ग्राम चंदेनार लखमुपारा स्कूल जाने के लिए सायकिल दिलवाने हेतु आवेदन किया। रामचंन्द्र ग्राम चंदेनार लखमुपारा ने स्कूल जाने के लिए सायकिल दिलवाने हेतु आवेदन किया। लक्ष्मण राम मरकाम नलकुप में सोलर पंप स्थापित करवाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किये। कृष्ण सिंह व्याख्याता शा.उ.मा.वि. दन्तेवाड़ा आबंटित आवास सेवानिवृत्ति उपरान्त अपने अधिपत्य में रखने की प्रदान करने आवेदन किया।

 तोयलंका सरपंच ने आवेदन पत्र देकर बताया कि तोयलंका में मुरूमीकरण सडक़ का जीर्णोद्धार (पटेलपारा से कड़मपारा) एवं तोयलंका से कड़मपारा मार्ग पर पुलिया तथा मुरूमीकरण सडक़ का निमार्ण करने की मांग की है। जनदर्शन में कलेक्टर से भेंंटकर उन्हें अपनी समस्याओं और मांगों से अवगत कराया। कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदनों का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए अग्रेषित करते हुए निर्देश दिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news