गरियाबंद

जीवन में शरीरिक विकास के साथ मानसिक विकास जरूरी- शर्मा
31-Jan-2022 6:46 PM
जीवन में शरीरिक विकास के साथ मानसिक विकास जरूरी- शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 31 जनवरी। गरियाबंद जिला कराते संघ के द्वारा पूर्व में आयोजित बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम में भाग लिए प्रशिक्षणार्थी गणों को प्रमाण पत्र का वितरण हरिहर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा राजिम में किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पार्षद व नपा नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, प्रदेश भाजयुमो विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन के अतिथ्यि में प्रमाण पत्र विकरण किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्री शर्मा ने कहा कि हमें अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा कराते के माध्यम से करनी चाहिए। युवा भाजपा नेता श्री देवांगन ने कहा कि हमारे जीवन में शरीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी जरूरी है। हम लोग कराटे के माध्यम से समाज को सुरक्षा प्रदान एवं स्वयं का कैरियर निर्माण कर सकते हैं।

देश के प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत निर्माण में हम सभी लोग अपनी सहभागिता दर्ज कर भारत माता को परम् वैभव के शिखर में ले जा सकते हैं। आज युवा खेल के माध्यम से पूरे विश्व मे अपना पहचान बना रहे है। आप सभी युवासाथियों को अपने नगर, समाज व देश का गौरव कराटे के माध्यम से बढ़ाना है।

इस समारोह में गरियाबंद कराते जिला संघ सचिव व मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई राजेश गिलहरे, सेंसाई देवेंद्र प्रसाद भारद्वाज ज्वाइंट सेक्रेट्री रायपुर कराते एसोसिएशन उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम सिहान विजय तिवारी अध्यक्ष कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन व छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन एवं रेंशी बी. ब्रह्ममय नायडू के विशिष्ट मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news