गरियाबंद

गांधी के आदर्शों का पालन करने लिया संकल्प
31-Jan-2022 8:15 PM
गांधी के आदर्शों का पालन करने लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जनवरी।
नगर पालिका गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 16 में आंगनबाड़ी भवन पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर ने सर्वप्रथम बापू के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर सभी वार्ड वासियों को बापू के संदेशों से अवगत कराया।

साथ ही स्वच्छ भारत एवं हर गरीब के कल्याण हेतु महात्मा गांधी जी के प्रयासों पर विस्तृत व्याख्यान दिए। पार्षद ने कहा कि महात्मा गांधी ने जो देश के लिए सपना देखा था कि देश का हर नागरिक स्वघ्छ, स्वस्थ एवं हर गरीब के सिर पर एक छत की छाया अवश्य हो। इस कल्पना को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वार्ड में 6 हितग्राहियों को पार्षद ने आवास योजना के अंतर्गत घर के निर्माण के लिए नक्शा प्रदान किया। इन हितग्राहियों में मालती देवांगन, फुलकुवर, मालती नागर्ची, रामजी नागर्ची,  रमेशरीन देवांगन,  रुकमणी पटेल शामिल है। घर के निर्माण के लिए नक्शे प्राप्त कर सभी हितग्राहियों ने वार्ड पार्षद को धन्यवाद एवं आशीर्वाद प्रदान किया। वार्ड पार्षद में जानकारी देते हुए कहा कि अगले 1 से 2 महीने के मध्य वार्ड के लगभग 20 हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ मिलना तय है।

कुछ हितग्राही ऐसे हैं जिनके आवेदन में सामान्य त्रुटियां हैं जिनके सुधार के लिए उन्हें फॉर्म वापस किया जा चुका है।

वार्ड पार्षद ने अपने वक्तव्य के अंत में कहा कि समस्त मोहल्ले वासियों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए और मैं उन पर प्रतिदिन कार्यरत हूं। आप अपनी समस्याएं प्रेषित करें मैं आपका छोटा बेटा बनकर सभी वार्ड वासियों के हित में सदैव तत्पर रहूंगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news