गरियाबंद

स्कूल में कमरे का अभाव, मैदान में पढऩे मजबूर
01-Feb-2022 4:54 PM
स्कूल में कमरे का अभाव, मैदान में पढऩे मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 फरवरी।
गरियाबंद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सडक़ परसुली शासकीय उच्चतर माध्यमिक के विद्यार्थियों को पर्याप्त कक्ष नहीं होने से बच्चों को मैदान में बैठकर पढ़ाई करना पड़़ रहा है। संभवत: यह गरियाबंद तहसील का पहला ऐसा मामला होगा, जहां पर बच्चे स्कूल की बजाय मैदान में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को बारिश एवं ठंड के दिनों में पढ़ाई करनी पड़ रही हैं।

अफसरों से शिकायत, कार्रवाई नहीं
स्कूल के शिक्षकों व गांव वाले ने समस्या के समाधान को लेकर कई बार कलेक्टर, बीईओ से शिकायत करने के बावजूद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। जबकि बारिश एवं ठंड के दिनों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

शौचालय का भी अभाव
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत सडक़ परसुली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक 2016 -17 से संचालित है,  वर्तमान में पढऩे वाले छात्र, छत्राओं की दर्ज संख्या 345 हैं, जिसमें छात्राओं की संख्या अधिक है। उक्त विद्यालय अपनी विभिन्न समस्याओं से जूझते हुए स्कूल संचालित हो रहा हैं, जिसमें मुख्य रूप से शुलभ शौचालय का अभाव है। इसी सत्र से वाणिज्य संकाय प्रारंभ हुआ है, बढ़ते दर्ज संख्या से अतिरिक्त कक्ष के अभाव में मजबूरन  खुला मैदान में 9 एवं 11 वी के छात्र छात्राएं 3 -3 दिन के पारियों में बाहर लगाई जा रही क्लास, वहीं आहाता के अभाव में शाम होते ही इस असमाजिक तत्वों का जमावड़ा  रहता हैं।

वन गांवों से आते हंै बच्चे
शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष बंसी लाल साहू से मिली जानकारी अनुसार उक्त विद्यालय में आस पास 5 से 6 किलोमीटर दूर वन ग्रामों से बच्चे पढऩे आते हैं। शासकीय भवन हैं, जहाँ 6 से 12 कक्षा संचालित हो रही हैं, किंतु बढ़ते दर्ज संख्या के हिसाब से नवीन संकाय प्रारंभ होने 9 वी एवं 11 वी के बच्चों को मजबूरन भवन के छत पर एवं खुले मैदान पर 9 वीं के छात्र व तीन दिन 11 वीं के छात्र छात्राएं पारियों में मैदान में पढ़ाई करते हैं, चाहे वह बारिश के दिनों में भारी मुश्किल होता हैं। पढ़ाई  निरन्तर जारी हैं, जिसके लिए अतिरिक्त कक्ष की मांग लगातार जनप्रतिनिध व उच्च विभागीय कार्यलयों में मांग किया जा रहा हैं, ताकि बाहर खुला मैदान में पढऩे वाले बच्चों को कक्ष में पढ़ाई कर सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news