गरियाबंद

माघी पुन्नी मेला में राजिम माता की लगेगी प्रदर्शनी
05-Feb-2022 2:49 PM
माघी पुन्नी मेला में राजिम माता की लगेगी प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 फरवरी । 
साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के युवा प्रकोष्ठ की शाखा के तत्वावधान में इस वर्ष माघी पुन्नी मेला राजिम में भक्त माता राजिम की भव्य प्रदर्शनी की तैयारी जोरों से चल रही है। इसी विषय पर युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों, नगर साहू संघ राजिम एवं मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्यो की बैठक साहू छात्रावास राजिम में संपन्न हुई।

बैठक में प्रदर्शनी में सभी की सहभागिता एवं सहयोग के साथ इस कार्य के लिए अपनी सहमति प्रदान की। इसके साथ ही प्रदर्शनी में प्रतिदिन माताजी की संध्या आरती का आयोजन भी किया जावेगा। इसके अलावा माताजी भोग भंडारा एवं खिचड़ी की व्यवस्था पूरे 15 दिन मेला अवधि तक किया जाएगा।

स्टॉल में राजिम भक्तिन माता के तैल चित्र की प्रदर्शनी लगाई जावेगी। जिसमें साहू समाज के उद्भगम और विकास की गाथा की पूरी कहानी प्रदर्शित की जावेगी। बैठक पश्चात समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा प्रदर्शनी स्थल नदी के जाकर स्थल निरीक्षण भी किया गया।
बैठक के अंत में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर  मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र साहू, प्रदेश साहू संघ के संयुक्त सचिव लालाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, रतिराम साहू, मिडिया प्रभारी डां. लीलाराम साहू,युवा प्रकोष्ठ के संयोजक राजू साहू, मंदिर समिति के सह सचिव श्याम साहू, भागवत साहू, नंदू साहू, नगर साहू संघ के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, पूर्व अध्यक्ष भोले साहू, रिकेश साहू, कुलेश्वर साहू, हरीश साहू, वीरेंद्र साहू, रोशन साहू, ओंकार साहू, लोकेश साहू, मनीष साहू, वेदप्रकाश साहू, धर्मेंद्र साहू, डायमंड साहू, पुखराज साहू, प्रीतम साहू, होरीलाल साहू, यशवंत कुमार साहू, तरुण साहू आदि सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news