दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी के अध्यक्ष सुमित देब का बचेली में जोरदार स्वागत
05-Feb-2022 10:07 PM
एनएमडीसी के अध्यक्ष सुमित देब का बचेली में जोरदार स्वागत

विभागाध्यक्षों, श्रमिक संघ व अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 5 फरवरी। 
भारत सरकार के उपक्रम नवरत्न कंपनी एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमित देब शनिवार को बचेली पहुंचे। उनके साथ हैदराबाद से अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी निदेशक सुरेन्द्र कुमार एवं एसओटी के सुरेन्द्र कुमार भी थे।  

बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया साथ ही आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य के साथ उन्हे गेस्ट हाउस लाया गया। वहॉ सीआईएसएफ के  जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद परियोजना के अधिकारियो व श्रमिक संघों व अन्य एसोसिएशन तथा तेजस्वनी महिला समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया।

डीएवी बचेली के बच्चों द्वारा स्वागत गीत पश्चात गेस्ट हाउस परिसर में गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। सभा कक्ष में परियोजना के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इसके बाद वे परियोजना के खनन व प्लांट क्षेत्रो के अवलोकन के लिए रवाना हुए।

इस दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या, सीएसआर उपमहाप्रबंधक सुनील उपाध्याय, उत्पादन संयुक्त महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, एमएंडएस महाप्रबंधक रविन्द्र नारायण, औघोगिक अभियांत्रिकी विभाग से पदमनाभम नाईक,  विघुत विभाग के महाप्रबंधक एस. बासु, सिविल विभाग के उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, रासायन प्रयोगशाला से राजीव श्रीवास्वत, प्रशिक्षण एवं सुरक्षा विभाग के उपमहाप्रबंधक सीव्ही सुब्रमण्यम, स्लरी पाईपलाईन परियोजना के महाप्रबंधक अजित कुमार, भू विज्ञान विभाग के राजेश वाधवा,सीआईएसएफ कमांडेंट नरपत सिंह, परेड कमांडर प्रदीप शर्मा, अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ एसएम हक, दीपक पॉल, नरेन्द्र अंबादे, एसएस शतपथी, शैलेन्द्र सोनी, श्रमिक संघ इंटक के सचिव आशीष यादव, राजेश दुबे, एसटीएसई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुनील कर्मा, सचिव जागेश्वर प्रसाद, सुनील खोब्रागड़े, आदिवासी संघ के अध्यक्ष अशोक नाग, सचिव एमआर बारसा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, श्रमिक संघ के पदाधिकारी व सदस्यो की मौजूदगी रही। बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, उपनिरीक्षक राजेश नाहर, केशव ठाकुर एवं अन्य जवान सुरक्षा में तैनात रहे।

गौरतलब है कि सीएमडी अपने चार दिवसीय बैलाडिला के बचेली किंरदुल परियोजना के दौरे पर है। 3 फरवरी को किरंदुल पहुंचे थे। किरंदुल में आवासीय भवन का उदघाटन किये। बचेली नगर में 6 फरवरी को प्रशिक्षण एवं सुरक्षा संस्थान के नवनिर्मित भवन का लोर्कापण करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news