दन्तेवाड़ा

पोषण पखवाड़ा में विभिन्न आयोजन
21-Mar-2022 9:01 PM
पोषण पखवाड़ा में विभिन्न आयोजन

दन्तेवाड़ा, 21 मार्च। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्ग दर्शन  में पोषण पखवाड़ा में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। पोषण पखवाड़ा मार्च 2018 से पोषण अभियान अंतर्गत मार्च महीने के दौरान मनाया जाता है। विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तर, परियोजना स्तर , सेक्टर तथा, ऑगनवाड़ी केन्द्र स्तर पर, निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार यह मनाया जायेगा। यह  कार्यक्रम 21 मार्च से 4 अप्रैल तक  संचालित होगा।

सोमवार को पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ, सुपोषणरथ, पोषण सायकल रैली, बाइक रैली, मैराथन आदि  कार्यक्रम आयोजित किए गए। कल 22 मार्च को वीएचएसएनडी, गृहभेंट, आंगनबाड़ी केन्द्र के समस्त हितग्राही बच्चों का मापन (वजनीकरण एवं उंचाई, लंबाई) का कार्य करते हुए उक्त पोषण जानकारी पोषण टेऊप एप्प पर प्रविष्टि कि जाएगी।

बुधवार को पोषण पंचायत बैठक नगरीय निकायों की बैठक, पंचायत वार्ड की पोषण स्थिति का आंकलन।  गुरूवार को पोषण चौपाल का आयोजन प्रतिदिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रतिदिन की सेवाओं को पोषण टेऊक एप्प पर प्रविष्टि किया जाना। 25 मार्च शुक्रवार स्व-सहायता समूह की बैठक प्रथम सौ दिवस पर चर्चा। 26 मार्च शनिवार को कृषक बैठक/हाट बाजार पोषण प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन। 27 मार्च  रविवार नारे लेखन/ प्रभात फेरी का कार्य ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा महत्वपूर्ण पोषण संदेशों पर आधारित नारों का लेखन।

 28 मार्च सोमवार जल संरक्षण हेतु महिलाओं की भूमिकाओं पर जागरुकता अभियान, जागरूकता शिविर, समुदाय आधारित गतिविधियां। 29 मार्च मंगलवार जल संरक्षण के महत्व पर महिलाओं की जागरूकता, वर्षा जल संचयन पर कार्य करने  वाली स्वयंसेवी संगठन एजेंसी, आदि के सहयोग से  जागरूकता गतिविधियां। 30 मार्च किशोरी बालिकाओं, एनीमिया जागरूकता शिविर।

30 मार्च को किशोरी बालिकाओं गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं में एनिमिया की रोकथाम एवं प्रबंध गतिविधियां, एनीमिया जागरूकता शिविर। 31 मार्च  गुरुवार स्कूल जाने वाले बच्चों में एनीमिया का रोकथाम एवं उपचार, स्कूल स्तर पर सेमिनार का आयोजन। 1 अप्रैल शुक्रवार को आयुष के सहयोग से एनीमिया का रोकथाम एवं प्रबंधन, एनीमिया के रोकथाम हेतु आधारित फूड हैबिट्स एवं खाद्य विविधता को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता बैठक।

 2 अप्रैल शनिवार को क्षेत्रीय और पारंपरिक खाद्य फसलों पर बल देते हुए कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना, कृषि एवं पोषण पर सेमिनार प्रशिक्षण का आयोजन। रविवार 3 अप्रैल को व्यंजन प्रदर्शनी पारंपरिक पौष्टिक खाद्य पदार्थ प्रदर्शनी का आयोजन, पारंपरिक पौष्टिक खाद्य पदार्थ प्रदर्शनी का आयोजन तथा सोमवार 4 अप्रैल को पोषण पखवाड़ा का समापन समारोह, जिला परियोजना स्तर पर पोषण पखवाड़ा की गतिविधियों की समीक्षा एवं समापन कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news