दन्तेवाड़ा

पाढ़ापुर से कोड़ेनार तक कुछ किमी सडक़ बदहाल
29-Mar-2022 4:39 PM
पाढ़ापुर से कोड़ेनार तक कुछ किमी सडक़ बदहाल

शीघ्र बनाये ताकि आवागमन में हो सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 मार्च।
दंतेवाड़ा के पाढ़ापुर से कोड़ेनार तक कुछ किमी सडक़ की हालत खराब है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मंाग की है कि अधूरा सडक़ को जल्द से जल्द बनाया जाये, ताकि आवागमन में सुविधा हो।

दंतेवाड़ा जिला के ग्राम पाढ़ापुर से लेकर पटेलपारा होते हुए ग्राम कोड़ेनार तक करीब 7 किमी लंबी यह सडक़ प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत बनाया गया है। वर्तमान में पंचायत भवन से लेकर पटेलपारा एवं भीमापारा तक सडक़ पक्का है, आगे कुछ किमी कच्ची सडक़ है। मार्ग पर पत्थर, गिट्टी उखड़ चुके है, उबड़ खाबड़ होने के कारण ग्रामीण आदिवासी लोगो को आवागमन में परेशानी हो रही है। बचा हुआ कुछ किमी तक मार्ग के बनने से आवागमन में ग्रामीणो को सुविधा होगी। साथ ही बचेली से किंरदुल जाने के लिए सडक़ मार्ग की दूरी कम होगी। वर्तमान में बचेली से किंरदुल जाने के लिए दो मार्ग है जिसमे मुख्य मार्ग के अलावा यह एक है मार्ग है जो खराब स्थिति में है।

मेन रोड़ से पाढ़ापुर, बेनपाल, कड़मपाल, रेल्वे कॉलोनी होते हुए किरंदुल पहुॅचते है। मुख्य मार्ग में खतरनाक मोड़ व ट्रैफिक रहता है। ऐसे में पाढ़ापुर से कोड़ेनार तक का यह दूसरा मार्ग बनने से ग्रामीणा के अलावा अन्य लोगो को भी सुविधा होगी।
यह क्षेत्र एनएमडीसी बचेली व किंरदुल परियोजना के सीएसआर के अंतर्गत आता है, इसके बावजूदर सडक़ की यह स्थिति है। ग्रामीण आदिवासियों ने प्रशासन से मंाग की है कि अधूरा सडक़ को जल्द से जल्द बनाया जाये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news