दन्तेवाड़ा

नुक्कड़ नाटकों से स्कूली बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश
07-Apr-2022 10:19 PM
नुक्कड़ नाटकों से स्कूली बच्चों ने दिया स्वच्छता का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 अप्रैल।
नेशनल कैडेट कॉप्र्स स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत पुनीत सागर अभियान की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत पूरे देश में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं। बचेली नगर में भी  डी.ए.वी.प.स्कूल के एनसीसी के बच्चों के द्वारा प्लास्टिक के उपयोग के दुष्परिणाम की जागरूकता के लिये नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई।

छात्रों ने विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली और पूरे नगर का भ्रमण किया तथा बचेली बाज़ार और घड़ी चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अपनी प्रस्तुति में छात्रों ने बताया कि प्लास्टिक कितना खतरनाक है, जो हमारे पर्यावरण के लिए तो खतरनाक है ही, साथ ही उसके उपयोग से गंभीर बीमारियों का खतरा भी बना रहता है ।

इस प्रस्तुति की दर्शकों ने काफी सराहना की और छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन विद्यालय की प्राचार्या डॉ. चेतना शर्मा ने दिया। कार्यक्रम प्रभारी जॉलीथॉमस और कविता दास थीं, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news