बस्तर

बड़े मुरमा में युवोदय खेल मड़ई
24-Apr-2022 3:05 PM
बड़े मुरमा में युवोदय खेल मड़ई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 अप्रैल। विकासखंड जगदलपुर के बड़े मुरमा गांव में युवोदय खेल मड़ई और विशेष शिविर का आयोजन किया गया। खेल मड़ई में तोंडापाल, बिरनपाल, उलनार, जामावाड़ा -1, जामावाड़ा -2, बड़े बोदल पंचायत के ग्रामीण शामिल हुए।
 उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार जिले के समस्त विकासखंड में युवोदय खेल मड़ई का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। इसी कड़ी में खेल मड़ई में कबड्डी और वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीणों के बीच कराया गया। विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।

विशेष शिविर के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा शासकीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों की दी गई। शिविर में 140 आवेदन प्राप्त हुये। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता पोयाम एवं जनपद सदस्यों द्वारा 13 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र  वितरित किया गया।

जनपद पंचायत अध्यक्ष अनीता पोयाम, जिला पंचायत सदस्य धरमुराम मंडावी एवं जगदलपुर एसडीएम दिनेश कुमार नाग ने संबोधित किया। शिविर में नायब तहसीलदार श्रीमती जागेश्वरी पोयाम, बीईओ एम एस भारद्वाज सहित समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारी गण, सरपंचगण, युवोदय वालंटियर्स एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news