रायपुर

राज्यसभा और राष्ट्रपति चुनाव ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से होंगे
17-May-2022 8:50 PM
राज्यसभा और राष्ट्रपति चुनाव ईवीएम नहीं बैलेट पेपर से होंगे

हरे और गुलाबी रंग के मत पत्रों से चुने जाएंगे राष्ट्रपति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मई। छत्तीसगढ़ से रिक्त हो रही राजसभा की दो सीटों और देश के 15 वें राष्ट्रपति के चुनाव ईवीएम नही बैलेट पेपर से ही कराएं जायेंगे। इन चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं।

राज्यसभा चुनाव के लिए अधिकारीक सुचना 24 मई को जारी होगी। इसके मुताबिक 31 मई  तक नामांकन और 10 जून को ेमतदान विपक्ष की ओर से प्रत्याशी खड़े न करने की स्थिति में 3जून को नामवापसी की समयावधि खत्म होने के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। विधानसभा मे दलीय स्थिति को देखते कांग्रेस के प्रत्याशी स्पष्ट मतों से विजयी हो जायेंगे। एक सीट के लिए और 3 विधायको के समर्थन की जरूरत है। कांगे्रस के कुल चुनाव के लिए सफेद रंग के मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा। इसमें प्रत्याशियों के नाम काले रंग में अंकित होंगे। मतपत्र के नीचे विधायकों को प्रत्याशी का नाम और अपने हस्ताक्षर करने होंगे। विपक्ष प्रत्याशी खड़े करता है तो वोटिंग के तुरंत बाद मतगणना कर निर्वाचित घोषित किया जाएगा। दूसरी ओर राष्ट्रपति के चुनाव के लिए भी मतपत्रों का ही उपयोग होगा। ये मतपत्र दो रंग में होंगे। विधायकों के लिए हरे रंग के और सांसद गुलाबी रंग के मतपत्रों में वोटिंग करेंगे। इनमे राष्ट्रपति के उम्मीदवारों के नाम काले रंग में अंकित होंगे। विधायक -सांसद अपने प्रत्याशी के लिए वोटिंग के रूप में मतपत्र में बने डिब्बेनुमा स्थान पर 1,2या अधिक होने उनके नाम के आगे के अंक भरेंगे। इसे प्रमाणित करने विस सचिव एआरओ के रूप में प्रति हस्ताक्षर करेंगे। ये अंक  रोमन ,हिन्दी या प्रादेशिक भाषाओं के हो सकते हैं। इन मतपत्रों के लिए दिल्ली से मतपेटियां भेजी जाएंगी। एक विशेष वाहकइसे लेकर आएंगे और वापस ले जाएंगे। एक जनमन की सुरक्षा में ये मतपेटियां लायी जायेगी। दिल्ली में इसे राज्यसभा महा सचिव की निगरानी में स्टांग रूम में रखा जाएगा। और गणना के दिन ही खोला जायेगा। इस तरह से पूरी चुनाव प्रक्रिया 17 जुलाई से पहले पूरी करनी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news