कवर्धा

आंधी-तूफान, पेड़ गिरे, चिल्फी घाटी में रहा जाम
27-May-2022 3:43 PM
आंधी-तूफान, पेड़ गिरे, चिल्फी घाटी में रहा जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 27 मई।
विकासखंड में कल दोपहर बाद चले आंधी-तूफान के चलते कई घटनाएं घटीं। हालांकि घटनाओं किसी के हताहत होने की जानकारी  नही है लेकिन पेड़ गिरने  से एक बुजुर्ग महिला के घायल होने की जानकारी मिली है।
चिल्फी घाटी में गुरूवार को दोपहर 3 से 4 बजे के दरमियान आंधीतूफान के चलते सांई मंदिर के पास पेड़ गिर जाने से एक महिला घायल हो गई। घटना के विषय मे प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड के ग्राम रोल् से एक महिला बोड़ला के सहकारी बैंक में पैसा निकालने अपने बेटे के साथ बाइक से आई थी। पैसा निकालने के बाद अपने गांव रोल वापस होते समय चिल्फी के साप्ताहिक बाजार में सामान लेने उसका बेटा गया था उसी दौरान चले आंधी-तूफान के चलते बहेरा का पेड़ गिर गया जिससे ग्राम रोल की फुलकुंवर धुर्वे पति स्वर्गीय धन्नू धुर्व बड़े पारा वार्ड नंबर 2 की महिला सामान्य रूप से घायल हो गई, जिसे डायल 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला इलाज हेतु लाया गया। डॉ. विवेक चंद्रवंशी ने बताया कि महिला को सामान्य व बाहरी चोट आई है जिसे सामान्य उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

झोपड़ी में लगी आग
आंधी तूफान के चलते दोपहर 3 से 4  बजे के दरमियान बोलना नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 स्टेडियम के पास ईंट भ_े के कारण धान खरीदी केंद्र के पास एक झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़े में दिलीप दास पिता मंगल दास मानिकपुरी होटल संचालन का काम करता था उसके झोपड़ी में होटल संचालन संबंधी कुर्सी टेबल, बर्तन आग में जलकर खाक हो गया।  नगर पंचायत के दमकल वाहन वाला थाना के डायल 112 को जानकारी मिलते ही तत्काल टीम घटनास्थल पर पहुंचे डायल 112 के रक्षक अमर पटेल घनश्याम पटेल व चालक भानु टंडन ओम प्रकाश व नगर पंचायत दमकल की ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया बीज बस्ती में लगे ईट भ_े के कारण झोपड़ी में आग लग गई जबकि पास में धान खरीदी केंद्र है और अटल आवास है अगर समय पर दमकल की वाहन पहुंचकर आग पर काबू नहीं पाई रहती तो बस्ती भी आकर चपेट में आ सकता था

एनएच 30 में लगा जाम
आंधी तूफान के चलते आज दोपहर चिल्फी घाटी क्षेत्र में कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई आज दोपहर 3:00 से 4:00 बजे के दरमियान चले आंधी तूफान के चलते घाटी में भी पेड़ गिरने के चलते घाटी क्षेत्र में 1 घंटे के लिए जाम की स्थिति बन गई थी जिससे दोनों और गाडिय़ों की लंबी लाइन लग गई थी हालांकि समय रहते ही जाम को हटाया गया जिससे आवागमन बहाल हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news