कवर्धा

सिपाही ने की फायरिंग, गिरफ्तार-निलंबित
08-May-2024 3:42 PM
सिपाही ने की फायरिंग, गिरफ्तार-निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला,8 मई। कबीरधाम जिले में एक आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से ढाबा, पेट्रोल पंप और अपने गांव बरबसपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग की,  जिससे इलाके में दहशत का माहौल रहा। फायरिंग के बाद जवान को गिरफ्तार कर निलंबित किया गया।

 एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि जवान कमल कुर्रे की ड्यूटी प्रधान आरक्षक के सानिध्य में शासकीय कन्या शाला में परीक्षा के दौरान ड्यूटी लगाई गई थी।

वह ड्यूटी से सोमवार की सुबह 10 बजे बिना बताए बाहर चला गया और इसकी कोई जानकारी विभाग को नहीं दी।

रात में पता चला कि संबंधित जवान ने सिंघनपुरी में स्थित विक्की ढाबा में 10 राउंड फायरिंग की और उसके बाद पेट्रोल पंप में भी बेधडक़ होकर उसके द्वारा दो-तीन राउंड फायरिंग की, फिर वह अपने गांव बरबसपुर गया, जहां घर पहुंच कर दरवाजा नहीं खोलने पर घर में भी दो-तीन राउंड फायरिंग की।

 इस तरह उसने दो से तीन घंटा में 20 राउंड फायरिंग की। जिससे पूरे जिले में हडक़ंप मच गया। रात में ही पुलिस के जवानों के द्वारा उसे हिरासत में लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिपाही की बर्खास्तगी की सिफारिस की जा रही है। श्री पल्लव ने बताया कि उक्त जवान को 376 के मामले में पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news