कवर्धा

फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक
04-May-2024 6:15 PM
फर्नीचर दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 4 मई। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में स्थित रोहित चंद्रवंशी के फर्नीचर दुकान में बीती रात आग लग गई। बीच बस्ती में आधी रात आग लग जाने से हडक़म्प मच गया।

लोग घर से बाल्टी और अन्य सामान लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े, नहीं तो पूरे बस्ती में आग फैलने का खतरा मंडरा रहा था रात करीब 2 बजे आग पर काबू पाया जा सका।

बताया जाता है कि नगर पंचायत की दमकल गाड़ी को बुलाया गया, लेकिन वह घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिससे दुकान में रखे लकड़ी के सारे सामान जलकर खाक हो गए। दुकान मालिक लाखों रुपए का नुकसान हुआ। उसने घटना की सूचना नगर पंचायत पुलिस थाना व राजस्व विभाग को दी है।

रोहित चंद्रवंशी ने राजस्व विभाग को दिये आवेदन में बताया कि शादी का सीजन है फर्नीचर आदि का काम जोरों से चल रहा था, उसके दुकान में भी दीवान सोफा व अन्य फर्नीचर के सामान रखे हुए थे, जिसे वह शादी के ऑर्डर के लिए तैयार किया हुआ था। दुकान में रखे फर्नीचर के अलावा ब्लेंडर कटर ड्रिल मशीन सहित लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पीडि़त ने 1,80,000 रुपए के नुकसान का अनुमान लगाकर संबंधित विभाग को आवेदन दिया है।

नहीं पहुंची दमकल

नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड आग लगने के बाद भी नहीं पहुंच पाई। आग लगने के बाद लोगों ने नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड के लिए संपर्क किया, लेकिन दमकल गाड़ी में हेडलाइट नहीं होने की जानकारी मिली।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत की दमकल गाड़ी में महीनों से हेडलाइट खराब है, जिसके कारण रात में उसका उपयोग नहीं किया जा सकता है। गनीमत है कि लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया, नहीं तो यह आग बस्ती को भी चपेट में ले सकती थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news