कवर्धा

तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत
03-May-2024 7:12 PM
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 3 मई। कबीरधाम जिले के दशरंगपुर चौकी अंतर्गत तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई।  दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुला हाल है, वहीं गांव में शोक का माहौल है।

घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मृतक रितेश साहू (9) और दुर्गेश चंद्राकर (10) दोनों बच्चे घर के आस-पास देर शाम तक खेलते दिख रहे थे। बच्चों के घर न लौटने पर परिजनों के द्वारा गांव में आसपास पतासाजी की जा रही थी।

परिजनों द्वारा गांव में ढूंढने पर ग्रामवासियों को पता चला कि गांव के दो बच्चे काफी लंबे समय से गायब हंै और वे घर नहीं लौटे। खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला तो गांव के बाहर तालाब की ओर पतासाजी करने पहुंचे तो दोनों ही बच्चों का कपड़ा तालाब किनारे रखा मिला। इससे अनुमान लगाया गया कि बच्चे नहाने के लिए तालाब में गए हो और कुछ अनहोनी न हो गई हो।

 अंधेरा अधिक हो चुका था। पूरा गांव तालाब किनारे टार्च जलाकर पानी में बच्चों की तलाश कर रहे थे। इस दौरान तलाब के दूसरे किनारे में दोनों बच्चों का शव पानी में तैरते मिला।

 घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और रात्रि लगभग 12 बजे गांव वालों की मदद से बच्चों के शव को पानी से बहार निकाला गया और लाश को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मर्चुरी भेजा गया। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा होल हो गया, वहीं इस घटना से पुरा गांव सदमे में है और मातम सा माहौल बन गया है।

दशरंगपुर चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि रात्रि लगभग 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गांव के दो बच्चों की तलाब में डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां तालाब नहाने गए दो बच्चे रितेश साहू और दुर्गेश चंद्राकर की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव को पानी से बाहर निकाल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मच्र्युरी भेजा गया।

 परिजनों से पूछताछ में पता चला कि दोनों बच्चे अपने-अपने घर से शाम लगभग 5 बजे खेलने निकले थे। रात्रि में भोजन के समय भी जब बच्चे घर नहीं लौटे तो ढूंढने निकले गांव में कुछ पता नहीं चला तो तालाब में देखने आए, तब दोनों बच्चों का कपड़ा तालाब किनारे रखा हुआ था और तालाब के दूसरे किनारे में दोनों का शव पानी में तैर रहा था। मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news