राजनांदगांव

जन चौपाल के अंतिम दिन मिला 841 आवेदन
18-Jun-2022 4:11 PM
जन चौपाल के अंतिम दिन मिला 841 आवेदन

201 आवेदन पीएम आवास के चौपाल में मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जून।
वार्डवासियों की समस्या का समाधान करने नगर निगम द्वारा वार्डों में जन चौपाल लगाया गया। जन चौपाल के अंतिम दिन शुक्रवार को   वार्ड नं. 50 और 51 के वार्डवासियों से समस्याओं के संबंध में 841 आवेदन मिले हैं। जन चौपाल के अंतिम दिन 17 जून को वार्ड नं. 50 के लिए प्राथमिक शाला सिंगदई और वार्ड नं. 51 के लिए मंगल भवन हल्दी में  सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक जन चौपाल लगाया गया। जन चौपाल में महापौर हेमा देशमुख समेत निगम के पार्षदगण व निगम के कर्मचारियों द्वारा वार्डवासियों की समस्याएं सुनते उनके आवेदन प्राप्त किए।

इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि   वार्ड की जनता से रूबरू होने एवं उनकी समस्या का समाधान वार्ड में ही करने निगम द्वारा जन चौपाल लगाया गया। जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला। उन्होंने कहा कि जन चौपाल के अंतिम दिन 17 जून को वार्ड नं. 50 और 51 के लिए आयोजित जन चौपाल में वार्डवासियों की मांग और उनकी समस्याएं सुनी गई।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल के 14वें दिन तक 49 वार्ड में 5327 आवेदन प्राप्त हुए और अंतिम दिन 17 जून को  आयोजित जन चौपाल में राशन कार्ड के 110, निराश्रित पेंशन के 48, प्रधानमंत्री आवास के 201 प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई के 4, विद्युत के 64, जल के 48, निगम राजस्व के 5, जन्म मृत्यु के 4 एवं नजूल संबंधी 296 आवेदन आवेदन प्राप्त हुए।
 इसके अलावा निर्माण कार्य संबंधी 23 आवेदन तथा अन्य 38 आवेदन। इस प्रकार कुल 841 आवेदन प्राप्त हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news