राजनांदगांव

बल प्रयोग के विरोध में कांग्रेसियों ने बोला हल्ला
19-Jun-2022 4:46 PM
बल प्रयोग के विरोध में कांग्रेसियों ने बोला हल्ला

कांग्रेसियों ने किया एक दिवसीय प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 19 जून।
भाजपा की मोदी सरकार द्वारा केन्द्र की संवैधानिक संस्थाओं व केन्द्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग तथा कांग्रेस के दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में घुसकर बल प्रयोग के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया।  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर कांग्रेसियों ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग को रोकने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते भाजपा सरकार की झूठी घोषणाएं व असफलताएं गिनाई।

ब्लॉक मुख्यालय के बस स्टैंड अस्पताल तिराहा स्थित डाकघर के सामने शुक्रवार को एक दिवसीय प्रदर्शन करते कांग्रेसियों ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। दोपहर 12 से 3 बजे तक प्रदर्शन कर भाजपा की केंद सरकार पर हमले किए। ब्लॉक अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि  भाजपा की मोदी सरकार जब से केन्द्र में सत्तारूढ हुई है, तब से भारत सरकार की संवैधानिक संस्थाओं व केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई, ईडी व आयकर का दुरूपयोग हो रहा है। बीजेपी सरकार इन संवैधानिक संस्थाओ का उपयोग, देश के विपक्षी नेताओं को प्रताडि़त व परेशान करने में कर रही है। धरना प्रदर्शन को कांग्रेस नेता रमेश त्रिपाठी, उदेराम साहू, बेनीप्रसाद साहू, चन्द्रप्रकाश दखने, जसवंत साहू, रामेन्द्र गोआर्य, बसंत मंडावी, डेरहाराम मेश्राम, हुमन नागेश्वर, राजू परतेती, मनोहर लाउत्रे, आदि प्रमुख नेताओं ने संबोधित किया।

धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस सयुक्त महामंत्री रामकिशन खंडेलवाल, बस्तर सलामे, छोटेलाल कटेंगा, श्यामसुंदर लाटा, रफीक  खान, ललित मंडावी, राजकुमार धुर्वे, प्रकाश गजभिये, पिन्टू तिवारी, कन्हैया नेताम, भैयाराम कुंजाम, शीतल भुआर्य, मनोज भुआर्य, रजिया बेगम, रामचरण सारथी, बलीराम साहू, ललित दखने, श्यामसाय ठाकुर, नरोत्तम देहारी, देवनारायण नेताम, उदयप्रकाश यादव, शमीमुद्यीन कुरैशी, मनीष बंसोड, शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा, अविनाश कोमरे, प्रमोद ठलाल, अनिल महोबिया, छगन बंजारे, ओंकार बारसागढ़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

तहसीलदार व पोस्ट मास्टर को सौंपा ज्ञापन
केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम पर धरना स्थल पर तहसीलदार डीके साहू को ज्ञापन सौंपा। जबकि प्रदर्शन के बाद कांग्रेसजनों ने भारत सरकार के उपक्रम डाकघर पहुंचकर पोस्ट ऑफिस में पदस्थ पोस्ट मास्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी सहित ें पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news