राजनांदगांव

अग्निपथ योजना युवाओं के सपनों को साकार करेगी- गीता
19-Jun-2022 4:46 PM
अग्निपथ योजना युवाओं के सपनों को साकार करेगी- गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून।
अग्निपथ योजना के तहत अग्नि वीरों की भर्ती योजना को लेकर राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सेना में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लागू करने जा रही है। इससे देश में लाखों युवाओं को सेना में भर्ती होने का सपना साकार होगा। इसके तहत थल सेना, नौसेना, वायुसेना के लिए भर्ती की जाएगी। अग्निपथ योजना के तहत युवाओं की भर्ती 4 वर्षों के लिए होगी। शामिल होने वाले जवानों को अग्नि वीरों के नाम से जाना जाएगा। इस उम्र के युवाओं के भर्ती के बाद सशस्त्र बलों की औसत उम्र में कमी देखने मिलेगी इसके अलावा सैनिकों के रिटायरमेंट के बाद सरकार पर पेंशन का बोझ नहीं पड़ेगा। अग्निपथ योजना को टूर आफ  ड्यूटी भी माना जा सकता है। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को 4 साल तक सेवा के बाद बड़ी राशि के साथ रिटायर किया जाएगा। यह राशि उनके सुनहरे भविष्य के लिए काम आएगी। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले अग्नि वीरों को डिप्लोमा और सर्टिफिकेट से भी नवाजा जाएगा।

रिटायरमेंट के बाद कारपोरेट समेत अन्य क्षेत्र में काम करने के लिए अग्नि वीरों को मदद भी की जाएगी। इस योजना के तहत सैनिकों को एक शार्ट टर्म कांटेक्ट पर भर्ती किया जा रहा है । भर्ती होने वाले युवाओं को ट्रेनिंग देकर अलग-अलग फील्ड पर तैनात किया जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत 23 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऐसे युवा 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है। अग्नि वीरों के लिए शुरू 6 माह की ट्रेनिंग की अवधि होगी। उसके बाद 3.50 साल सेना में सर्विस की अवधि होगी।

अग्निपथ योजना के तहत वेतन 30 हजार होगा, जो अंतिम वर्ष में बढ़ाकर 40 हजार रुपए किया जाएगा। निधि योजना के तहत सरकार वेतन का 30 फीसदी हिस्सा बचत के रूप में रखेगी। 4 साल बाद अग्नि वीरों को 10 से 12 लाख रुपए एकमुश्त मिलेंगे। यह राशि टैक्स फ्री होगी। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवा देश के विभिन्न हिस्सों कि अपनी सेवाएं देंगे। केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई। अग्निपथ योजना देश के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुडऩे और देश सेवा का सुनहरा अवसर है। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्र  सरकार ने अग्नि वीरों की भर्ती आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है। बहुत से युवाओं को अग्नि वीरों बनने की पात्रता हासिल हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के भविष्य की चिंता करने हेतु धन्यवाद करते जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कहा कि इस निर्णय से युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत होगी।

उन्होंने कहा कि  कांग्रेस सरकार इन युवाओं को पुलिस की नौकरी देने की मंशा नहीं रखती तो यह चाहिए था कि भूपेश बघेल युवाओं को रोजगार देने वाली अग्निपथ योजना का स्वागत करते कहते कि कांग्रेस की राज्य सरकार भी इन युवाओं की सेवा प्राथमिकता के आधार पर लेगी।

लेकिन रोजगार का झांसा देकर युवाओं को गोबर  बटोरने के काम में लगा देने वाली भूपेश बघेल से यह उम्मीद करना ही बेमानी है कि वे किसी बेहतर रोजगार योजना का समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार देश की पराक्रमी सेना का अपमान कर रही है। इसके नेता राहुल गांधी सेना के शोर्य के सबूत मांगते हैं और अब भूपेश बघेल कह रहे कि 4 साल बाद युवा गिरोह बना लेंगे यह सेना और देश के युवाओं का अपमान है। सेना में कई लोग 15 साल रहते हैं 40 वर्ष की उम्र में रिटायर हो जाते हैं तब क्या गिरोह बनाते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news