राजनांदगांव

एमपी के बालाघाट में तीन नक्सली ढेर, दो पुरूष समेत एक महिला नक्सली का मिला शव
20-Jun-2022 12:32 PM
एमपी के बालाघाट में तीन नक्सली ढेर, दो पुरूष समेत एक महिला नक्सली का मिला शव

   मारे गए नक्सली नागेश पर 8 लाख ईनाम  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जून।
पड़ोसी जिले बालाघाट में सोमवार तडक़े एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस मुठभेड़ में दो पुरूष समेत एक महिला नक्सली का शव जवानों ने घटनास्थल से बरामद किया है। मारे गए नक्सलियों में टाडा एरिया कमेटी का डीवीसी मेम्बर नागेश शामिल है। उस पर 8 लाख रुपए का ईनाम घोषित है। पुलिस ने मौके से एक एके-47 समेत दो रायफल भी बरामद किया है।

नक्सल मोर्चे में तैनात हॉकफोर्स के जवानों ने लॉजी क्षेत्र के कांदला के जंगल में नक्सलियों के कैम्प लगाए जाने की सूचना थी। इसके बाद जवानों ने मौके पर पहुंचकर नक्सलियों को घेरा। पुलिस की मौजूदगी देखकर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में हॉकफोर्स के जवानों ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया। लंबे समय से बालाघाट क्षेत्र में नक्सलियों की चहल-कदमी थी।

इस संबंध में बालाघाट आईजी संजय सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती हो गई है। पुलिस जवान घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं। मारे गए नक्सलियों में टाडा दलम के डीवीसी मेम्बर नागेश, एरिया कमेटी मेम्बर प्लाटून नंबर-01 मनोज और  टाडा एरिया कमेटी के सदस्य रामे के रूप में पहचान हुई। एमएमसी जोन के तीन नक्सलियों के मारे जाने से पुलिस को हौसला बढ़ा है।

माना जा रहा है कि बरसात के मौसम में नक्सली कैम्प लगाकर अस्थाई ठिकाना बनाए हुए थे। इस बात की भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने नक्सल मोर्चे में बड़ी कामयाबी हासिल की। इधर राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि गातापार के सरहदी इलाके में हुए मुठभेड़ के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बालाघाट पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली जख्मी हुए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news