राजनांदगांव

जिपं अध्यक्ष ने दिलाई विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के लिए लाखों की मंजूरी
20-Jun-2022 4:25 PM
जिपं अध्यक्ष ने दिलाई विभिन्न गांवों में विकास कार्यों के लिए लाखों की मंजूरी

राजनांदगांव, 20 जून। राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू की अनुशंसा पर 15वें वित्त मद से  विकास कार्यों के लिए 18.60 लाख के कार्यों की स्वीकृति दी गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने बताया कि खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें ग्राम पंचायत आतरगांव (छुरिया) हाई स्कूल, अस्पताल  एवं सोसायटी में वाटर कूलर प्रति नग 60 हजार रुपए की दर से 1.80 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसी तरह से ग्राम पंचायत बादराटोला के हाईस्कूल, अस्पताल एवं सोसायटी  में वाटर कूलर 1.80 लाख की, जोशीलमती में हाईस्कूल, अस्पताल एवं सोसायटी में वाटर कूलर 1.80 लाख, गहिराभेडी अस्पताल एवं सोसायटी मे वाटर कूलर 1.20 लाख, कुमरदा हाईस्कूल अस्पताल एवं सोसायटी में वाटर कूलर 1.80 लाख, गंैदाटोला के हाई स्कूल, अस्पताल एवं जिला सहकारी बैंक में वाटर कूलर 1.80 लाख, फाफामार सोसायटी में वाटर कूलर 60 हजार, जैसिंगटोला सोसायटी में वाटर कूलर एवं आश्रित ग्राम रामतराई हाईस्कूल में वाटर कूलर 1.20 लाख, गहिराभेडी सोसायटी में वाटर कूलर 60 हजार, कुहीकला के हाईस्कूल में वाटर कूलर 60 हजार, टिपानगढ़ अस्पताल में वाटर कूलर एवं आश्रित ग्राम छुरियाडोंगरी हाईस्कूल में वाटर कूलर 1.20 लाख, चिरचारीकला हाईस्कूल में वाटर कूलर 60 हजार, हैदलकोडो हाईस्कूल वाटर कूलर 60 हजार, बेलरगोदी के हाईस्कूल एवं अस्पताल में वाटर कूलर 1.20 लाख, की स्वीकृति प्रदान की गई है।
क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने इस स्वीकृति कार्य के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू का आभार प्रकट करते हर्ष व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news