बालोद

देशभर में जहां भी अग्निपथ के खिलाफ उपद्रव हो रहे हैं, उसके पीछे कांग्रेस और उसके मित्र दल ही है-प्रेमप्रकाश
30-Jun-2022 3:29 PM
देशभर में जहां भी अग्निपथ के खिलाफ उपद्रव हो रहे हैं, उसके पीछे कांग्रेस और उसके मित्र दल ही है-प्रेमप्रकाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 जून।
जिला भाजपा कार्यालय बालोद मे अग्निपथ योजना को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन रखा गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे उपस्थित हुए।
योजना को लेकर उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह हमने भारत पर थोपे गए आपातकाल की 45 की बरसी मनाई है, यह सप्ताह भारत के लोकतंत्र के लिए हमेशा स्मरण करने लायक होता है। साथ ही यह भी याद रखने लायक है कि भारत की सुरक्षा और लोकतंत्र के पक्ष में जो भी होगा कांग्रेसी उसके खिलाफ होगी देश की सुरक्षा और लोकतंत्र के हित में जुड़ा हर विषय कांग्रेस के गले की हड्डी बन जाता है। भारत के तीनों सेनाओं को सशक्त करने के लिए लाई गई योजना अग्निपथ  का आयोजित विरोध, तोडफ़ोड़ ट्रेनों में, भाजपा कार्यालय में आग लगाना आदि कांग्रेसी उसी देश विरोधी मंशा को प्रकट करता है।

देशभर में जहां भी अग्निपथ के खिलाफ उपद्रव हो रहे हैं उसके पीछे कांग्रेस और उसके मित्र दल ही हैं यह अनेक तथ्यों के साथ साबित हो चुका है हाल ही में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने सीधे तौर पर बस्तर में यह आह्वान किया कि जैसे तोडफ़ोड़ बिहार में हो रहा है जिस तरह वहां गाडिय़ों जलाई जा रही हैं, वैसा ही छत्तीसगढ़ में भी होनी चाहिए यह भी याद रखना होगा कि कुछ समय पहले कांग्रेस मुखिया राहुल गांधी ने विदेशों में जाकर यह कहा था कि केरोसिन छिडक़ा हुआ है बस माचिस की तीली दिखाने की जरूरत है कांग्रेस ने यह तीली दिखा दिया है, चुनावी राजनीति से बुरी तरह पस्त और परास्त कांग्रेस अब इस तरह से उपद्रव कर देश पर कब्जा करने की कोशिश फिर से कर रही है। जहां तक सेना का सवाल है तो कांग्रेस हमेशा से सेना को कमजोर करने की कोशिश में लगी रही है, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का स्पष्ट मानना है कि देश को सेना की जरूरत नहीं है, ऐसी सेना विरोधी कांग्रेस अग्निपथ  के खिलाफ जिस तरह से हरकत कर रही है। इसकी देश भर में निंदा होनी चाहिए व भारत में आग लगाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहती है अग्निपथ की स्कीम पर सबसे बड़े विरोध का कारण यह बताया जा रहा है कि 4 साल बाद जॉबस नहीं होंगे, जबकि तथ्य यह है कि इस वर्ष के कुल 46 हजार लोगों की प्रस्तावित भर्ती में से 11500 यानी 25 फीसदी सेना में ही स्थाई होंगे।

शेष 34500 अग्नि वीरों के लिए रक्षा मंत्रालय ,गृह मंत्रालय, अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस आदि में अवसर होंगे, देश में 36 प्रदेश इन सभी प्रदेशों में अग्नि वीरों के पास वास्ताव में रोजगार के इतने अवसर होंगे की अग्नि वीरों को ही तय करना होगा कि वह कहां जाना चाहते हैं उनके पास विकल्पों की कमी नहीं होगी। इस योजना से हमारी सेना और अधिक जवान होगी औसत आयु 32 वर्ष से घटाकर 24 वर्ष हो जाएगी शक्तिशाली देशों में दर्जनों ऐसे देश है जहां ऐसी व्यवस्था कर उन्होंने अपनी सेना को सुदृढ़ बनाया। इस योजना से 4 गुना अधिक लोगों को सेना का हिस्सा होने का अवसर मिलेगा।

21 से 25 वर्ष की उम्र में ही जब युवा आगे के बारे में सोच रहे होते हैं उसी समय देश के अग्नि विरो के पास ना केवल भारतीय सेना जैसे विश्व स्तरीय संस्थान में काम करने का वर्षों का अनुभव होगा ना केवल उस उम्र में ही उनके भीतर देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भर चुकी होगी।

अनुशासित जीवन का अभ्यास उन्हें हो चुका होगा, बल्कि 4 वर्ष के बाद उनके पास अनुभव और शिक्षा का भी प्रमाण पत्र साथ में लाखों रुपए भी होंगे, जिसके सहारे वे आगे का अपना मार्ग प्रशस्त करेंगे, क्योंकि इस योजना से देश के प्रति प्रतिबद्ध युवाओं की एक फौज देशभर में खड़ी हो जाएगी, जाहिर है ऐसा होना कांग्रेस की राजनीति को कभी भी रास नहीं आता, इसलिए अपना अग्निपथ का विरोध कांग्रेस के लिए अस्तित्व का सवाल बन गया है। इसके विपरीत देशभर में लाखों युवाओं ने तैयारियां शुरू कर दिया है जिस तरह हजारों हजारों युवाओं ने रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है, इससे राष्ट्र की बहुमूल्य संपत्ति को जलाने के जिम्मेदारों का मंसूबा चकनाचूर हो गया है ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रुप से जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, राकेश यादव, प्रीतम साहू, यशवंत जैन ,यज्ञदत्त शर्मा, देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, देवलाल ठाकुर, छगन देशमुख, राकेश छोटू यादव, शरद ठाकुर, जयेश ठाकुर, लोकेश श्रीवास्तव, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू, सुरेंद्र देशमुख, कीर्तिका साहू, खिलेश्वरी साहू, जगदीश देशमुख, राजीव शर्मा विनोद कौशिक, विनोद गिरी गोस्वामी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news