सुकमा

बीएमओ के खिलाफ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संघ लामबंद, कई आरोप लगाए
07-Jul-2022 2:50 PM
बीएमओ के खिलाफ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संघ लामबंद, कई आरोप लगाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 भोपालपटनम, 7 जुलाई। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के खण्ड चिकित्सा अधिकारी( बीएमओ )अजय रामटेके  के विरूद्ध ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संघ लामबंद हो गई है।  उनके खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं।
संघ की ओर से लिखित शिकायत सीएचएमओ बीजापुर  को  15  मई को दिया  और साथ ही साथ जिला सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर राव गौतम  और ब्लाक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई के साथ ही जिला कलेक्टरेट के आवक जावक  शाखा में भी शिकायत पत्र को दिया गया है।

शिकायत पत्र के माध्यम से भोपालपटनम  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  के खण्ड चिकित्सा अधिकारी अजय रामटेके एवं सहायक ग्रेड 03 गोवर्धन कल्लेम्म पर आरोप लगाए कि  ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक  विकट परिस्थितियों में पहुँचविहीन मैदानी क्षेत्रों में कर्तव्य निष्ठा से स्वास्थ्य सेवाएं देते हैं, इसके बावजूद बीएमओ  के द्वारा कर्मचारियों  को मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताडि़त किया जाता है, जिसके कारण समस्त कर्मचारियों में रोष है।
हम समस्त कर्मचारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक ग्रेड 03 बाबू के साथ कार्य करना नहीं चाहते  हैं, क्योंकि वे हम कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान करते हैं। साथ ही साथ शासन के द्वारा प्राप्त लाभों का हनन कर हम कर्मचारियों को आर्थिक क्षति पहुँचाते हैं।

जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से फोन से मीडिया के द्वारा जानकारी मांगी गई कि जिला ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के द्वारा 15  मई  2022 को जो लिखित शिकायत दिया गया था, उस शिकायत पत्र पर क्या कार्रवाई हुई है, उसकी जानकारी के लिए  15  जून को स्मरण पत्र भी दिया है। जिस पर जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि  डॉ. अजय रामटेके के द्वारा स्पष्टीकरण लिया गया है, उसमें उन्होंने कहा है कि मुझ पर लगा आरोप गलत है, कहकर बयान दिया है और सहायक ग्रेड 03 गोवर्धन का बयान नहीं लिया गया है  बाबू  का भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई ने कहा है कि हमें जो ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संघ जिला बीजापुर के द्वारा डॉ. अजय रामटेके एवं सहायक  ग्रेड 03 गोवर्धन के बारे में जो लिखित शिकायत पत्र दिए हैं, उसे ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के द्वारा डॉ रामटेके पर शिकायत करते हुए मुख्यमंत्री से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। जिला सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर राव गौतम ने कहा है कि हमारे ब्लाक काँग्रेस कमेटी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संगठन के साथ हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news