सुकमा

बैडमिंटन टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर
09-Jul-2022 9:13 PM
बैडमिंटन टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 9 जुलाई।
छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशान के तत्वावधान में अंडर - 19 (एकल व युगल ) का अंतर जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय सुकमा में नवनिर्मित स्व. कवासी हड़मा इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में 1 से 5 अगस्त तक किया जाएगा। इस आयोजन में प्रदेश के प्रत्येक जिला प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे।

इस आयोजन में करीब 120 बालक/बालिका सम्मिलित होंगे। यह आयोजन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सुकमा के तत्वावधान में किया जाएगा। उक्त जानकारी जगन्नाथ (राजू) साहू, अध्यक्ष, सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने प्रदान की है। जिला सुकमा से भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

जिला सुकमा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा संजय मिश्रा, सचिव, छग बैडमिंटन एसोसिएशन के मार्गदर्शन में तथा कवासी हरीश, अध्यक्ष, जिला पंचायत के संरक्षण में स्थानीय खिलाडिय़ों को मंच व अवसर देने हेतु इस आयोजन को कवासी लखमा के निर्देशन में संपन्न कराया जा रहा है।

सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा प्रतिभागी खिलाडिय़ों के आवासीय एवं भोजन की भी उच्च स्तरीय व्यवस्था की जा रही है। इस आयोजन में सफल होने वाले खिलाडिय़ों को राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। जिले में बैडमिंटन खिलाड़ी व खेलप्रेमियों में प्रचार-प्रसार एवं पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए जिला खेल अधिकारी विरुपाक्ष पुराणिक ने युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

जगन्नाथ (राजू) साहू, अध्यक्ष, सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने उम्मीद की है कि सभी के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news