दन्तेवाड़ा

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकोनिक सप्ताह
10-Jul-2022 9:22 PM
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकोनिक सप्ताह

वॉकेथॉन में अधिकारियों व कर्मियों ने लिया बढ़-चढक़र भाग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 जुलाई।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आइकोनिक सप्ताह पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को प्रशिक्षण संस्था से घड़ी चौक से बैंक कॉलोनी, गुरू घासीदास चौक, गेस्ट हाउस मार्ग, घड़ी पार्क, राजीव गांधी चैक होते हुए प्रशिक्षण संस्था में वॉकेथॉन समाप्त किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बचेली परियोजना के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक पी के मजुमदार ने हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों को टीशर्ट बांटी गई थी। जिसके बाद सभी उत्साहपूर्वक वॉकेथॉन में शामिल हुए। वॉकेथॉन का उद्देश्य एनएमडीसी कर्मचारियों में बेहतर स्वास्थ्य आचरण को प्रोत्साहन देना था। वॉकेथॉन एक सर्वश्रेष्ठ गतिविधि है, जो कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है। आइकोनिक सप्ताह के समाप्त होने के उपलक्ष में वॉकेथॉन के अंत में एक बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में सीएसआर विभाग के उपमहाप्रबंधक सुनील उपाध्याय ने सप्ताह भर हुए कार्यक्रमों पर रौशनी डाली और आइकोनिक सप्ताह के आयोजन के उद्देश्य पर चर्चा की। पी. के. मजुमदार ने अपने वक्तव्य में इस्पात के उपयोग को बढ़ावा देते हुए कहा कि सभी को स्टील से बनी हुई सामग्री का उपयोग करना चाहिए, जिससे एक प्रदुषण मुक्त तथा आत्मनिर्भर भारत बन सके।

उत्पादन विभाग के महाप्रबंधक बी. वेंकटेश्वरलु ने अपने विचार साझा करते हुए आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को याद करते हुए कहा कि हम सभी को भी देश की सेवा में योगदान देना चाहिए और स्टील के उपयोग के लाभ के बारे में अपने परिजनों व साथियों को बताना चाहिए।

इस दौरान कार्मिक विभाग के उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, प्रशिक्षण संस्था के उपमहाप्रबंधक एस एस प्रसाद, पर्यावरण विभाग के उपमहाप्रबंधक डॉ. एस डी खाटावकर सभी कर्मचारी एवं अधिकारी इस कार्यक्रम में भाग लिये ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news