दन्तेवाड़ा

मार्गदर्शन बनेगा मील का पत्थर-कलेक्टर
12-Jul-2022 4:45 PM
मार्गदर्शन बनेगा मील का पत्थर-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 जुलाई।
दंतेवाड़ा कलेक्टर विनीत नंदनवार सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने कईमुद्दों पर विचार व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि हमसे पूर्व पदस्थ कलेक्टर द्वारा बेहतरीन कार्य किए गए हैं। अच्छे कार्य और योजनाएं बंद नहीं होंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि बुनियादी सेवाओं की सहज उपलब्धता उनका मुख्य लक्ष्य है। इसके अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड पंजीयन राशनकार्ड और पट्टे का नामांतरण आदि कार्य प्राथमिकता में रहेंगे।  कलेक्टर ने कहा कि जैविक कृषि को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा जारी रहेगी, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके।

उल्लेखनीय है कि अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल अंतर्गत सुकमा जिले में श्री नंदनवार के निर्देशन में 23 हजार से अधिक आधार कार्ड का पंजीयन हुआ था। छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्रों का पंजीयन करवा कर पुख्ता तरीके से घर पहुंचा कर प्रदान किया गया।

बुनियादी सुविधाओं पर जोर
कलेक्टर ने निज कार्य योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि सुविधा शिविरों के माध्यम से गांव-गांव में विभिन्न प्रमाण पत्रों का प्रदाय होगा। जिससे शासकीय योजनाओं का सहज रूप लाभ मिल सके। किसी भी हितग्राही को अनावश्यक कार्यालयों में भटकना न पड़े।

उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य परिणाम उन्मुखी होना चाहिए। तंत्र का सुधार करने को तवज्जो दी जाएगी।
कलेक्टर ने शिक्षा को खास तरजीह देने की बात कही।इसके अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं हेतु मार्गदर्शन कार्यक्रम संचालित होगा। जहां युवाओं को कैरियर काउंसलिंग प्रदान किया जाएगा। जिससे उन्हें अपना कैरियर बनाने में आसानी हो सके। इसी कड़ी में शैक्षणिक पद्धति पर भी कार्य किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news