सुकमा

जीवन में जल के महत्व पर प्रशिक्षण
13-Jul-2022 9:27 PM
जीवन में जल के महत्व पर प्रशिक्षण

सुकमा,  13 जुलाई। विकासखंड छिंदगढ़ में  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जि़ला सुकमा के द्वारा आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन हेतु पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, हेल्पर के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कोंटा ब्लॉक के 6 ग्राम पंचायतों का प्रशिक्षण हुआ।

कुंदनपाल, कुन्न, पुसगुन्ना, डोलेरास, पेदारास, मिचवार के प्रशिक्षार्थीयों का प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड छिन्दगढ़ में ग्राम पंचायत कुंदनपाल में आयोजित किया गया, कुल उपस्थिति 45 थी, जिसमें जल गुणवत्ता समन्वयक के द्वारा जल परीक्षण कर बताया कि वर्षा काल के दौरान पेयजल स्रोतों के प्रदूषण के कारण जल जनित बीमारियों जैसे डायरिया, टाइफाइड एवं हैजा आदि के प्रकोप की आशंका हमेशा रहती होती है, इसलिए वर्षा काल के दौरान समस्त जल स्रोतों का क्लोरीनेशन कर शुद्धिकरण करने को निर्देश दिया गया एवं बच्चों को  शालाओं में हाथ धुलाई के साथ -साथ , पानी की उपयोगिता तथा पेयजल के उचित भंडारण के प्रति व्यापक जन जागरूकता और जल बचाव एवं स्वस्थ रखने हेतु महिला स्व सहायता समूह को शपथ दिलाया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सुनील नाग  सरपंच एवम् ग्राम प्रमुख लक्ष्मीनाथ नाग, सहायक अभियंता सुकमा आर एल मंडावी सर,  अरुण सरकार, सतीश साहू , सामदेव उसेंडी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news