बालोद

लापता बच्चे का झाडिय़ों में फंसी मिली लाश
14-Jul-2022 2:33 PM
लापता बच्चे का झाडिय़ों में फंसी मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 14 जुलाई।
आज सुबह बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत डेढ़ वर्षीय बालक का लाश खरखरा नहर की झाडिय़ों में फंसी मिली।  बच्चा कल सुबह से लापता था, जिसे अंतिम बार मंच के पास देखा गया था।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला अर्जुंदा नगर पंचायत के वार्ड 1 का बताया जा रहा है। बच्चे का नाम ऋहांश यादव पिता लेखराम यादव है और इस घटना के बाद से पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।


नगर वासियों से मिली जानकारी के अनुसार जब बच्चे को अंतिम बार देखा गया, तब वह वार्ड के ही घर के समीप से लगे मंच के समीप खेल रहा था, इसके बाद अचानक वह गायब हुआ तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। बच्चे के गायब होने के बाद पूरे घर में माहौल सदमे भरा रहा।


जब बच्चा नहीं मिला तो इसकी सूचना स्थानीय अर्जुंदा थाने में दी गई, जिसके बाद से पुलिस द्वारा लगभग 2 किलोमीटर की दूरी ग्राम मठिया तक खोजा गया, परंतु पुलिस और नगर वासियों को किसी तरह की सफलता नहीं मिली, क्योंकि पूरे बालोद में झमाझम बारिश हुई है और नदी नाले उफान पर हैं, इसे देखते हुए नाहर नाले में खोजबीन शुरू की गई।


तेज बहाव में शुरू किया गया खोजबीन
अर्जुंदा थाने की टीम ने तेज बहाव के बीच मासूम बालक को खोजना शुरू किया, परंतु  रात तक सफलता नहीं मिल पाई थी। आज पुन: जब बालक को खोजना शुरू किया गया तो बालक का शव नगर पंचायत क्षेत्र से लगभग 3 किलोमीटर की दूर खरखरा नाले में ग्राम ओडरसकरी के समीप मिला।


पुलिस जुटी कार्रवाई में
आज सुबह तकरीबन 5 बजे लापता बच्चे का शव नाले में झाडिय़ों में फंसी मिली, जिसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। उक्त घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर फैल गई है। मासूम बच्चे की मृत्यु से नगर पंचायत भी सदमे में है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news