सुकमा

भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर, तेलंगाना-आंध्र से संपर्क टूटा
14-Jul-2022 9:39 PM
भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर, तेलंगाना-आंध्र से संपर्क टूटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 14 जुलाई।
सुकमा जिले में कई दिनों से लगातार बारिश जारी है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। पुल-पुलिया डूब गए हैं, जिससे उस पार बसे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़- तेलंगाना- आंध्रप्रदेश को जोडऩे वाली मुख्य मार्ग पर भी 5 फ़ीट से ज्यादा पानी भर गया। जिससे छत्तीसगढ़ का आंध्रप्रदेश व तेलंगाना का संपर्क टूट गया है।

ग्रामीण सोनू कोडी ने बताया कि पुल के ऊपर पानी बहने से इस पार गादीरास में फंस गये हैं, हमें अब पता नहीं कि कब तक पानी कम होगा तो हम घर पहुंच पाएंगे। हमें रोजमर्रा के सामानों के लिए गादीरास आना जाना पड़ता है।

बीती रात अधिक बारिश की वजह से गीदम नाला के पास बाइक सहित युवक नाले में जा गिरा। देर रात की घटना होने के कारण किसी प्रकार की मदद न मिल पाने की वजह से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची। छानबीन करके युवक का शव किया बरामद किया, लेकिन बाइक बरामद नहीं हुई है। गीदम नाला के पास अंधा मोड़ है और रात भर बारिश जारी थी, जिससे अंदेशा है कि यह घटना का मुख्य कारण रहा।

पेड़ गिरने से हाइवे बाधित
सुबह से ही भारी वर्षा के कारण सुकमा से जगदलपुर की ओर जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गयी, जिससे वाहनों की लम्बी कतार  लग गयी थी, वहीं पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की कोशिशों से मार्ग खुल पाया।

जिले में पिछले हफ्ते भर से हो रही भारी बारिश से छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर कोंटा से आंध्रप्रदेश व तेलंगाना का संपर्क  टूट चुका है। लगातार हो रही बारिश से वहां का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। सुकमा जिले में बाढ़ की चपेट से दर्जन भर गाँव आ गये हैं।

छत्तीसगढ़- तेलंगाना- आंध्रप्रदेश को जोडऩे वाली मुख्य मार्ग पर भी 5 फ़ीट से ज्यादा पानी भर गया। खास कर उन गाँवों के लोगों को डर सता रहा है जो नदी या नालों के किनारे बसे हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद फिऱ से प्रशासन भी अलर्ट हो गई है, क्योंकि सुकमा जिले में रेड अलर्ट है।

भारी बरसात के कारण यहां के लोगों में डर का माहौल है। खुद प्रशासन भी लगातार लोगों से खबर साझा रही है और हर पल की खबर जनता को दे रही है। प्रशासन द्वारा मोटर बोर्ड के सहारे आने जाने के लिए व्यवस्था की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news