सुकमा

मुलाकिसोली खदान मामले में एफआईआर करवाने ग्रामीण पहुंचे थाने
14-Jul-2022 9:48 PM
मुलाकिसोली खदान मामले में एफआईआर करवाने ग्रामीण पहुंचे थाने

सरपंच ने की सचिव के खिलाफ एफआईआर की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 14 जुलाई।
सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड अंतर्गत सुर्खियों में आ चुके मुलाकिसोली खदान के शिकायत और विरोध का सिलसिला अब तक नहीं थमा है। लगभग 59 एकड़ भूमि में ग्रेनाइट स्टोन के टेंडर पर सवालिया निशान खड़े करने वाले पूर्व विधायक मनीष कुंजाम खदान टेंडर प्रक्रिया के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं।

गुरुवार को इस पूरे मामले पर फर्जी ग्राम सभा का दस्तावेज बनाकर सहमति पत्र बनाने के आरोप में मुलाकिसोली सचिव साईं श्रीनिवास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने सरपंच द्वारा थाना प्रभारी को आवेदन दिया गया है। इस दौरान मनीष कुंजाम व रामा सोरी गणेश मंडावी समेत कई आदिवासी नेता और बड़ी संख्या में इलाके के आदिवासी ग्रामीण मौजूद रहे।

सरपंच का कहना है कि सचिव साईं श्रीनिवास द्वारा जाली दस्तावेज तैयार कर कूट रचित सील तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। ग्राम पंचायत मुलाकिसोली में स्थित खसरा नंबर 194 196 197 9899 201-202 204 205 कुल रकबा 39 दशमलव 149 हेक्टेयर व खसरा नंबर 148 रकबा 9.79 हेक्टेयर काबिल कास्ता की निरस्त भूमि दर्ज है। इस भूमि पर ग्रेनाइट गौण खनिज उत्खनन के संबंध में जो नीलामी समाचार पत्रों एवं ऑनलाइन निविदा प्रकाशित की गई है। उसके साथ संलग्न ग्राम सभा का प्रस्ताव पूर्णता फर्जी है, जबकि मेरी पंचायत में ग्रेनाइट गौण खनिज के उत्खनन के संबंध में किसी भी प्रकार का ग्राम सभा या पंचायत की आमसभा मेरी अध्यक्षता में नहीं की गई है. संलग्न प्रस्ताव में मेरा हस्ताक्षर नहीं है, बल्कि मेरे स्थान पर ग्राम पंचायत सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर किए हैं। इसके साथ ही उक्त प्रस्ताव में पंचों के हस्ताक्षर भी फर्जी हैं और हस्ताक्षर के पीछे नीलामी की गई पद मुद्रा भी कूट रचित है, क्योंकि सरपंच के पास उपलब्ध पदमुद्रा में ग्राम पंचायत मुलाकिसोली जनपद पंचायत गोंडा जिला सुकमा उल्लेखित है, जबकि प्रस्ताव में जो सील मुद्रा लगाई गई है, उसमें ग्राम पंचायत हस्तलिपि से मुलाकिसोली लिखा गया है, इस तरह वास्तविक सील नमूना न होकर फर्जी सील मुद्रा लगाई जाकर सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं।

 इस प्रकार के ग्राम पंचायत मुलाकिसोली के सचिव साईं श्रीनिवास के द्वारा पंचायत में फर्जी हस्ताक्षर और पंचों के फर्जी हस्ताक्षर को लेकर एफआईआर दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग सरपंच द्वारा की गई है।

इस प्रकार के ग्राम पंचायत मुलाकिसोली के सचिव साईं श्रीनिवास के द्वारा पंचायत में फर्जी हस्ताक्षर और पंचों के फर्जी हस्ताक्षर को लेकर एफआईआर दर्ज करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग सरपंच द्वारा की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news