बालोद

स्वामी आत्मानंद स्कूल, एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
15-Jul-2022 6:38 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल, एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 15 जुलाई। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज बालोद शहर के आमापारा में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कलेक्टर डॉ. सिंह स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पहुंचकर पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष, भौतिक एवं जीवविज्ञान लैब तथा ऑडिटोरियम आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा नवमी के विद्यार्थियों से अध्ययन व अध्यापन की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली तथा जीवन में आगे बढऩे के लिए पूरे मनोयोग से पढ़ाई-लिखाई करने को कहा।

कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता से विद्यालय में अधोसंरचना से जुड़े चीजों के संबंध में जानकारी ली तथा सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने शाला परिसर में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम पूर्व माध्यमिक शाला का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

कलेक्टर डॉ. सिंह ने एस.डी.एम. कार्यालय बालोद का निरीक्षण कर एस.डी.एम. न्यायालय में सबसे पुराने लंबित प्रकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश एस.डी.एम.जीडी वाहिले को दिए।

 इस दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। तहसीलदार के कोर्ट में पहुॅचकर तहसीलदार परमेश्वर मण्डावी से कुल पंजीकृत एवं लंबित प्रकरण तथा उनके कोर्ट में लंबित सबसे पुराने प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित एस.डी.एम. वाहिले को कार्यों का सतत् मॉनीटरिंग के निर्देश भी दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news