सुकमा

बाढग़्रस्त इलाके का लखमा ने किया दौरा, कई वार्डों के प्रभावित राहत शिविरों में
16-Jul-2022 5:13 PM
बाढग़्रस्त इलाके का लखमा ने किया दौरा, कई वार्डों के प्रभावित राहत शिविरों में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 16 जुलाई।
गोदावरी नदी के उफान पर होने के कारण कोंटा नगर के नदी किनारे और डुबान क्षेत्रों में जलभराव से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है । सत्रह साल में आए सबसे ज्यादा बाढ़ का सामना कर रहे कोंटा के कई वार्डों के प्रभावित  राहत शिविरों में हैं। विधायक व कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा प्रभावितों के बीच  पहुंचकर लोगों की मदद के लिए प्रशासन को निर्देश दिए।

शबरी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। एनएच-30 पर बाढ़ का पानी आ जाने के चलते मंत्री कवासी लखमा पिकअप से इंजरम पहुँचे, जहां कलेक्टर हरीश एस. व एसपी सुनील शर्मा ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ़ ग्रस्त इलाके का  दौरा किया। मंत्री ने कहा कि प्रभावितों तक समय पर मदद पहुँचाएं और उनकी जो भी आवश्यकता हैं उसे समय पर उपलब्ध कराएं। राहत शिविर में रह रहें लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो, इसका विशेष ध्यान रखें ।

दल बल के साथ राहत कार्य में जुटा प्रशासन
गोदावरी नदी के उफान पर होने के कारण कोंटा नगर के नदी किनारे और डुबान क्षेत्रों में जलभराव से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न है। लोगों को कोई हताहत न हो, साथ ही उनके घरेलू संपत्ति को अधिक नुकसान न हो, इसके लिए प्रशासन पूरे दल बल के साथ मौके पर तैनात है।  अपनी पूरी टीम के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत कार्य में जुटे हुए है।

सीईओ जनपद कोंटा श्री कश्यप ने बताया कि अब तक लगभग 3000 लोगों को राहत केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है। कोंटा में आए बाढ़ के दृष्टिगत 9 राहत केंद्र बनाए गए है, जहां लोगों को सुरक्षित लाया जा रहा है। आईटीआई कोंटा, स्वामी आत्मानंद स्कूल, चैतन्य स्कूल, हाई स्कूल कोंटा, शिशु मंदिर कोंटा, महाविद्यालय भवन कोंटा, पंचायत भवन ढोंडरा, वन धन केंद्र ढोंडरा तथा पोटकेबीन बंडा को राहत केंद्र बनाया गया है।

प्रशासन एवं पुलिस विभाग तथा नगर सेनानी के संयुक्त टीम के द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की नियमित मॉनिटरिंग एवं राहत कार्य किया जा रहा है। ताकि कोंटावासियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, वहीं बाढ़ प्रभावित लोगों को कोंटा रेंज ऑफिसर रामाराम मरकाम  एवं वनविभाग के कर्मचारी द्वारा खाना खिलाया जा रहा  सुरक्षित स्थान में स्थापित किए गए है।
प्रभावित लोगों तक शासकीय वाहन से खाना पहुंचाया जा रहा है, वहीं भोजन वितरित करते कई अफसर खुद ही लगे हंै।

मंत्री कवासी लखमा के साथ कलेक्टर हरिश एस., एसपी  सुशील शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू, दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता, दोरनापाल ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान व अन्य नेतागण भी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news