सुकमा

बदहाल रास्तों ने एंबुलेंस का रास्ता रोका, स्वास्थ्य कर्मियों ने मरम्मत कर गर्भवती को अस्पताल पहुंचाया, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
16-Jul-2022 9:56 PM
बदहाल रास्तों ने एंबुलेंस का रास्ता रोका, स्वास्थ्य कर्मियों ने मरम्मत कर गर्भवती को अस्पताल पहुंचाया, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 16 जुलाई।
सुकमा जिले में जहां बाढ़ के हालात हैं, वहीं अंदरूनी इलाकों में बदहाल रास्ते एंबुलेंस का रास्ता रोके खड़ी थी, स्वास्थ्य कर्मियों ने रास्ता बनाकर गर्भवती को अस्पताल तक पहुंचाया।

मामला दुलेट पंचायत का है, जहां संगीता यादव को प्रसव पीड़ा होने पर चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मुकेश बक्शी के निर्देश पर एंबुलेंस भेजा गया था, लेकिन बुर्कापाल का नाला एंबुलेंस का रास्ता रोके खड़ा था, जिसके बाद बिना देर किए चिंतागुफा स्वास्थ्य कर्मियों व वाहन चालक द्वारा एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाया गया और गांव पहुंच महिला को एंबुलेंस में लेकर चिंतागुफा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला ने 3.7 किलोग्राम की  स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

महिला को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाने में चिंतागुफा के स्वास्थ्य कर्मी महेंद्र को सुपरवाइजर राजेश्वरी और रंजना एएनएम दिलीप नायक वाहन चालक का योगदान रहा, जिन्होंने बदहाल रास्ते की मरम्मत कर वाहन को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया था।

गौरतलब है कि इन इलाकों में रास्ते बदहाल हैं और बारिश की वजह से आवागमन भी प्रभावित होता है, ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती स्वास्थ्य विभाग की होती है, क्योंकि उन्हें वक्त पर मरीज को बेहतर उपचार दिलवाना होता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news