सुकमा

प्राथमिक स्कूल खोलने की मांग, सौंपा ज्ञापन
17-Jul-2022 2:49 PM
प्राथमिक स्कूल खोलने की मांग, सौंपा ज्ञापन

सुकमा, 17 जुलाई। गुरुवार को जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर अंदरूनी ग्राम पंचायत मिलम पल्ली के आश्रित ग्राम पुलमपाड़ के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंच जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी से मिलकर गांव मे प्राथमिक विद्यालय खोलने की गुहार लगाई।

ग्रामीणों ने मांग की है कि उनके गांव मे 10 वर्ष से कम आयु के कुल 139 बच्चे हैं जो की स्कूल नहीं होने की वजह से शिक्षा से वंचित है। गांव के शिक्षित युवको ने गांव के शिक्षा से वंचित बच्चों की सर्वे रिपोर्ट भी जिला अध्यक्ष को सौंपी है। और बच्चों के भविष्य को मध्य नजर रखते हुए प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग की है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी उन्होंने दो बार जिला प्रशासन को इस विषय से अवगत कराया था परन्तु आज तक इस हेतु कोई कदम नहीं उठाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा के प्रयासों से अंदरूनी क्षेत्र में स्कूलें खोली जा रही है।अब पुलमपाड़ से ग्रामीण स्कूल खोलने की मांग को लेकर आए हैं। इनकी समस्या का जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news